मुंगेली। आगामी 18 दिसंबर गुरु घासीदास जयंती समारोह में मुंगेली जिले के मोतिमपुर अमरटापू धाम दोपहर 2.30 बजे एक दिवसीय मेला कार्यक्रम में शामिल होंगे जिसके लिए आयोजन समिति के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट कर निमंत्रण दिया,जिसमे लिए सीएम भूपेश बघेल सहमति प्रदान की। प्रतिनिधि मंडल में दुर्गा बघेल,अध्यक्ष अमरटापू विकास समिति,रेखचंद कोसले,लोकराम साहू,पंडित सुरेंद्र पाल पात्रे,लक्ष्मीकांत भास्कर,अशवंत पात्रे,दीपचंद अनंत,धरम चतुर्वेदी
आलोक रात्रे उपस्थित रहे।
बता दें मोतिमपुर अमर टापूधाम में 1996 से लगातार गुरु घासीदास जयंती समारोह, गुरुपर्व मेला का आयोजन हो रहा है जिसमे अब लगभग 50 से अधिक सतनामी समाज के लोग उपस्थित होते हैं। प्रतिवर्ष मेले में आने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। यह स्थल छत्तीसगढ़ राज्य के जिला मुंगेली के ग्राम मोतीमपुर का महत्व अपने प्रकृतिक संरचना एवं सामाजिक धार्मिक विश्वास और श्रद्धा के केंद्र के रूप में निरंतर प्रगति पर है। ग्राम पंडरिया के समीप भुरकुंड पहाड़ से आगर नदी का उद्गम एवं लंबी दूरी के साथ शिवनाथ नदी पर संगम का दृश्य मनोहारी है। निर्मल जल के मध्य एक द्वीप जैसा स्थान विकसित है। इसके कारण इसका सौन्दर्य पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
गुरुपर्व मेला कार्यक्रम को सफल बनाने आयोजन समिति के सदस्यों के अलावा सरपंच प्रतिनिध रवीन्द्र पात्रे, सचिव राधेश्याम यादव तैयारी में जुटे है
एक दिवसीय गुरुपर्व मेले कार्यक्रम में चौका पूजा,पंडित चंद्रप्रकाश कुर्रे, सतनाम भजन- प्रतिमा बारले, भगवती पात्रे, शांतिबाई चेलक तथा रात्रि में अनुराग शर्मा, कंचन जोशी,आर्यन ग्रुप एवं दुष्यंत हरमुख, रिंकी देवांगन, रंग झरोखा की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा।