रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की।
उन्होंने राज्य गीत के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत कर लोगों से संवाद करना शुरू किया।
कौशिल्या बाई यादव ग्राम अठारह गुड़ी ने बताया कि राशन कार्ड बना है। परिवार में 12 सदस्य हैं। बहु-बेटे के लिए अलग और हम दोनों का अलग राशन कार्ड है।
श्रीमती होमेश्वरी साहू ने बताया एक हजार 54 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट बनाया है, 4 लाख 2 हजार रुपये की आमदनी हुई है।
आमदनी का सभी सदस्यों में वितरण किया, और मुझे जो पैसा मिला उससे मैं अपने बच्चों को पढ़ा रही हूं।
किसान राजेन्द्र डड़सेना ने बताया कि उन्हें धान विक्रय के लिए टोकन मिल गया है, मुख्यमंत्री को बताया कि सरकार की किसान हितैषी योजना का लाभ मिल रहा है।
किसान मोहन प्रधान ने मुख्यमंत्री को बताया कि 5 एकड़ जमीन हैं, एक लाख 96 हजार रुपए का ऋण था, सब माफ हो गया है।
मुख्यमंत्री की घोषणा –
- बसना को अनुविभागीय कार्यालय का दर्जा देने की घोषणा।
- शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर के भवन का उन्नयन।
- ग्राम मेमरा हाईस्कूल का हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन।
- ग्राम लाखागढ़ से राजा सवइय्या कला तक सड़क निर्माण की घोषणा।
- देवगांव जलाशय नहर जीर्णोद्धार एवं नहर लाईनिंग कार्य की घोषणा।
- पिथौरा नगर पंचायत में गौरव पथ निर्माण की घोषणा।
- बाघ नदी में एनीकट निर्माण की घोषणा।
- ग्राम पंचायत भोकलूडीह में नवीन प्राथमिक स्कूल भवन की घोषणा।
- ग्राम पंचायत के सरपंच को वन अधिकार पत्र के लिए अतिशीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश।
- बसना में बाजार स्थल में चबूतरा शेड का निर्माण की घोषणा।