संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23
मुंगेली।राज्य सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ ओलंपिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022- 23 फुगड़ी स्व.बी.आर. यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र बहतराई जिला बिलासपुर में किया जा रहा है। जिसमें फुगड़ी 12 दिसम्बर को हुआ। 0 से 18 वर्ष महिला वर्ग में ज्ञान सागर विद्या मंदिर निरजाम की कक्षा पांचवीं की छात्रा कु.अंशु साहू ने 53 मिनट 49 सेकेंड खेल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रथम स्थान प्राप्त कर गृह ग्राम निरजाम पहुंचने पर राजीव युवा मितान क्लब निरजाम के सदस्य एवम शाला परिवार द्वारा पुष्पहार एवम गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी। इस अवसर में प्राचार्य श्री योगेश्वर साहू, टेकराम साहू, देवराज साहू, रामायण साहू, केदार साहू सचिव, लालाराम साहू उपाध्यक्ष, देवलाल साहू कोषाध्यक्ष, मुकेश साहू सहसचिव, रीना साहू, सरोज डाहिरे, जाशवीन डाहिरे, केजईया बाई साहू सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।