भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4 करोड़ के पार,PM मोदी आज ले रहे बैठक

नई दिल्ली। चीन में कोरोना के बढ़ते मामले एक बार फिर डराने लगे हैं। इसे देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है। भारत में गुरुवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या भी 4 करोड़ के पार हो गई है। वहीं नए वेरिएंट BF.7 के देश में कुल 4 मामले आए हैं। नया वेरिएंट BF.7 सितंबर में ही भारत आ गया था।

वहीं, PM मोदी गुरुवार दोपहर 3:30 बजे कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। इसके अलावा दिल्ली, UP, कर्नाटक, महाराष्ट्र, MP, छत्तीसगढ़ में भी इमरजेंसी मीटिंग होगी। इस बीच अच्छी खबर यह है कि कोरोना के इलाज में काम आने वाली पैरासिटामॉल, एमोक्सीसिलिन और रेबेपैराजोल जैसी दवाओं के दाम कम होंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 131 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद भारत में अब तक संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,76,330 हो गई है। जबकि जिन मरीजों का अस्पताल में इलाज हो रहा है, उन मरीजों की संख्या घटकर 3,408 रह गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बीते बुधवार को भी आंकड़ों की जानकारी साझा की गई थी। आंकड़ों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से एक और मरीज की मौत के बाद मौतों की संख्या बढ़कर 5,30,680 हो गई है। केरल में दो लोगों की मौते कोरोना से हो चुकी है।

जानकारी के लिए बता दें कि चीन में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट BF.7 के चार मामले भारत में भी सामने आ चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि गुजरात जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र ने भारत में बीएफ.7 के पहले मामले का पता लगाया था। अब तक गुजरात से तीन और ओडिशा से एक मामला सामने आया है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट पर है।

वडोदरा में एक एनआरआई महिला में इसके लक्षण पाए गए। वह अमेरिका से वडोदरा आई थी। उसके संपर्क में आए दो अन्य लोगों की भी जांच की गई। हालांकि, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। बाद में महिला ठीक हो गई। इसके अलावा बीएफ-7 के दो अन्य मामले भी अहमदाबाद और ओडिशा में मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *