मुंगेली। ड्रीम सनराईस वेलफेयर सोसायटी बेमेतरा द्वारा आयोजित संस्कृति व्यापार मेला बेमेतरा 2022 बेमेतरा महोत्सव में मुंगेली सामाजिक संस्था प्रयास अ स्मॉल स्टेप फाऊडेशन को उनके कार्यो के लिए सम्मानित किया गया।
ड्रीम सनराईस वेलफेयर सोसायटी बेमेतरा द्वारा आयोजित संस्कृति व्यापार मेला बेमेतरा 2022 बेमेतरा महोत्सव के अंतिम दिवस 22 दिसम्बर को आदिवासी जनजाति के षिक्षा एवं स्वास्थ के लिए कार्य करने वाले संस्था प्रयास अ स्माल स्टेप फाऊडेशन को सम्मानित किया। ड्रीम सनराईस वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह से बताया कि सामाजिक संस्था प्रयास विगत कई वर्षो से लगातार वनांचल में रहने वाले बैगा आदिवासियों को बेहतर स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए हर वर्ष निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, निःशुल्क दवाई, आवश्यक दैनिक सामग्री का वितरण कर वनवासियों के लिए वनभोग का आयोजन करते आ रही है। साथ कोरोना काल में भी निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेण्डर, सूखा राशन वितरण, दूध वितरण, मास्क एवं सेनेटाईज का वितरण किये है। संस्था इन सभी कार्यो के लिए प्रयास संस्था का सम्मान बेमेतरा व्यापार मेला के मंच किया गया। प्रयास संस्था के संचालक रामकिंकर सिंह परिहार ने ड्रीम सनराईस वेलफेयर सोसायटी की पूरी टीम का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि संस्था को सम्मानित करने के संस्था को मनोबल बढ़ता है साथ ही हमारी संस्था निरतर आगे इसी प्रकार के कार्यो के लिए सदैव तत्पर रहेगी। इस अवसर पर संस्था के रामकिंकर सिंह परिहार, सतपाल मक्कड़, अजय ताम्रकार, आशीष कुमार सोनी, विजय लालवानी, देवदत्त द्विवेदी, रजत मेहर, प्रणेष आनंद उपस्थित रहे।