इप्टा नाट्य समारोह रंग हबीब का आयोजन, रंगमंच का रंग अमिट- राजकमल

इप्टा सामाजिक समरसता को बनाये हुए-टाह

बिलासपुर । इप्टा का रंग हबीब कार्यक्रम राम मंदिर तिलक नगर में प्रारंभ हुआ। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रख्यात रंगकर्मी राजकमल नायक ने कहा हबीब तनवीर की विरासत और रंगमंच की चुनौतियां बरकरार रहेगी । रंगमंच का रंग एक अमिट रंग है , जिसे मिटाया नहीं जा सकता ।रंगकर्मी को रंग कर्मठ होना चाहिए और रंग अफ़सानी में माहिर होना चाहिए। उन्होंने कहा गीत संगीत और नृत्य को नाटकों में हबीब तनवीर ने वापस लाया।

लखनऊ से आई वेदाजी ने कहा हबीब तनवीर बहुत ही सहज तरीके से नाटक करते थे। उनकी सोच सबसे अलग थी ।इप्टा के कलाकारों को उनके समान ही निर्भीक होना चाहिए ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनिल टाह ने कहा सामाजिक समरसता को बरकरार रखे हुए हैं इप्टा।बिना लाभ के यह लंबे समय से करते आ रही है। एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरिद्वार सिंह ने कहा इप्टा ने देशव्यापी यात्रा निकालकर जगह-जगह स्वतंत्रता सेनानी परिवारों का सम्मान किया । समाज में मोहब्बत पैदा करने का काम कर रही है।

जामुन का पेड़ सरकारी सिस्टम पर करारा व्यंग्य

इप्टा बिलासपुर की नाट्य प्रस्तुति जामुन का पेड़ में सरकारी सिस्टम पर करारा व्यंग किया गया। यह प्रसिद्ध रचनाकार कृष्ण चंद्र की कहानी पर आधारित था ।पहले से ही मुसीबत में फंसे आदमी की पीड़ा को सरकारी व्यवस्था औपचारिक के नाम पर किस तरह और बढ़ा देती है ।यह इस नाटक में पप्रदर्शित किया गया हास्य और व्यंग से भरपूर यह नाटक वर्तमान परिदृश्य पर चोट करता है। नाटक में पेड़ के नीचे दबे आदमी का रोल अमित शुक्ला ने किया अफसर शर्मा जी का रोल लतीश भांगे और सचिन शर्मा ने किया ग्राउंड रिपोर्टरऔर सेक्रेटरी का रोल नेहा कश्यप ने किया सतता पक्ष के नेता की भूमिका शैलेंद्र पांडे ने निभाई। टीवी एंकर और संस्कृति विभाग के अधिकारी की भूमिका साक्षी शर्मा ने निभाई ।भैया जी और बाबा जी की भूमिका दिनेश पांडे ने डॉक्टर की भूमिका संदीप नायक ने निभाई संगीत सरजू साहू बजरंगबली रामसहाय मोबीन अहमद साक्षी शर्मा और नेहा कश्यप कथा निर्देशन मोबीन अहमद ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *