मुंगेली। एसपी मुंगेली चन्द्र मोहन सिंह द्वारा जिले में अवैध जुआ सट्टा शराब पर अंकुश लगाने चलाये जा रहे विशेष अभियान के परिप्रेक्ष्य में पुलिस चिल्फी प्रभारी हमराह स्टाफ के पेट्रोलिंग पर क्षेत्र में रवाना हुए थे कि बोड़तरा कला बस स्टैण्ड के पास मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक मोटर सायकल में 02 व्यक्ति काफी मात्रा में देशी शराब बिक्री करने परिवहन करते खाम्ही से चिल्फी की ओर आ रहे हैं कि गोल्हापारा के पास मेन रोड पर नाकाबंदी कर उक्त वाहन चालकों को रोकने की कोशिश की गयी जो अपने वाहन समेत हड़बड़ाहट में से गिर गये जिसमें एक व्यक्ति के पास मोटरसाइकिल से अवैध शराब परिवहन करते आ रहे शराब तस्कर लक्ष्मण भास्कर पिता चैतराम भास्कर उम्र 29 वर्ष एवं सुकला दिवाकर पिता सावंत दिवाकर उम्र 42 वर्ष दोनों निवासी चिल्फी चौकी चिल्फी थाना लोरमी जिला मुंगेली को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर शराब तस्कर के कब्जे से एक प्लास्टिक बोरी में 180 एमएल वाली 78 नग सीलबंद कांच के शीशियों में भरी देशी सादा शराब कुल 14.40 लीटर देशी सादा शराब एवं मोटरसाइकिल बरामद कर शराब तस्कर के विरूद्ध धारा 34 ( 2 ) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया।
शराब तस्कर लक्ष्मण भास्कर पिता चैतराम भास्कर उम्र 29 वर्ष एवं सुकला दिवाकर पिता सावंत दिवाकर उम्र 42 वर्ष दोनों निवासी चिल्फी चौकी चिल्फी थाना लोरमी को न्यायालय
प्रस्तुत किया गया न्यायालय द्वारा आरोपी को जिला जेल मुंगेली
ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी चिल्फी के सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर एवं प्रधान आरक्षक रोशन टंडन, आरक्षक देवीचंद नवरंग, नमित सिंह ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।