PM मोदी की मां हीराबेन पंचतत्व में विलीन,देश-दुनिया के नेता दे रहे श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की मां के निधन पर शोक जताया

दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार को तड़के अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 100 वर्ष की थीं। हीराबेन को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के चलते बुधवार को सुबह अहमदाबाद के ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया था।

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल अनुसुइया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने प्रधानमंत्री मोदी की माता हीरा बा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। अपने ट्वीट से ‘‘उइके ने ईश्वर से पुण्यात्मा की शांति और प्रधानमंत्री तथा परिजनों को यह भारी दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

’’मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक जताते हुए ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माताजी श्रीमती हीराबेन जी के निधन का समाचार दुखद है। इस कठिन समय में शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ, ईश्वर उन्हें सम्बल प्रदान करें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना है।’

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है. मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से.”

राजद नेता तेजस्वी यादव ने जताया दुख…

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शुक्रवार को शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह सादगी की प्रतीक थीं।

पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने अपने शोक संदेश में कहा कि भगवान की रचना में मां और बच्चे के बीच के बंधन जितना अमूल्य और अवर्णनीय कुछ भी नहीं है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शुक्रवार को शोक जताया और उन्हें भक्ति, तपस्या और कर्म की त्रिवेणी बताया।

आंध्र प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शोक जताया

आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शुक्रवार को दुख जताया।

हरिचंदन ने एक ट्वीट में कहा, ”मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और भगवान जगन्नाथ और भगवान वेंकटेश्वर से उनकी दिवंगत मां की आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।”

मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी के इस व्यक्तिगत दुख में उनके साथ हैं और शोक के इस क्षण में उनके तथा परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं।

जगन मोहन रेड्डी ने ट्वीट किया, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके तथा परिवार के साथ हैं।”

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया शोक

पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन पंचतत्व में विलीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *