लोरमी। नगर मैं पहली बार डांस एंड फिटनेस वनडे वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमे मुंगेली की कोरियोग्राफर डिंकी केशरवानी द्वारा क्लास ली औऱ सुबह महिलाओं को जुम्बा एरोबिक योगा की क्लास ली और पूरे दिन डांस की क्लास ली..जिसमें बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला साथ ही बच्चों ने रेगुलर डांस प्रशिक्षण क्लास लगाने की बात की। जिससे लोरमी में भी ऐसे बच्चे जो रुचि लेते हैं मगर एक सही प्लेटफॉर्म नही मिलने से दिक्कत होती। न्यू जेनरेशन पब्लिक स्कूल द्वारा आर्गेनाइज इस डांस वर्कशॉप को लेकर सभी बच्चियों युवतियों व महिलाओं में जबरदस्त उत्साह दिखा है वहीं डेजी ब्यूटी पार्लर के द्वारा इस कार्यक्रम को स्पॉन्सर किया गया और संचालिका डेजी छाबड़ा ने बताया कि आने वाले समय मे सभी के उत्साह को देखते हुए रेगुलर डांस क्लास की शुरुआत होगी जिसका लाभ सभी ले सकेंगे।
एक दिवसीय फिटनेस क्लास में जुम्बा डांस के माध्यम से किस तरह खुद को फिट रखा जा सकता है ये फिटनेस मंत्र प्रशिक्षिका डिंकी केशरवानी द्वारा दिया गया वही 12बजे से डांस क्लास के जरिये डांस के जरूरी गुर सिखाये गए। कार्यक्रम में प्रशांत शर्मा नरेंद्र पाटकर , रौनक जायसवाल,प्रियंका केशरवानी सिद्धार्थ छाबड़ा शामिल हुए।