कवर्धा/ पंडरिया में जुएं के बड़े फड़ की सूचना पर कवर्धा की पुलिस टीम ने छापेमारी कर बड़ा जुआं पकड़ा है मगर लोगों में अलग अलग तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक पंडरिया में छापेमारी के दौरान 15 लाख रुपए से अधिक फड़ में होने की चर्चा है मगर पुलिस अपने जप्ती में लगभग 3 लाख 50 हजार रुपए जप्ती कार्यवाही बता रही है। ऐसे में बड़ा सवाल यह भी है कि पंडरिया क्षेत्र में हो रहे जुएं पर स्थानीय पंडरिया पुलिस की जानकारी में जुआं संचालित होने की चर्चा का भी बाजार गर्म है।अब देखना यह भी होगा कि पुलिस इन रसूखदार लोगों म3 किनका किनका चेहरा सामने कर असल जप्त रकम कितना शो कर रही है। बहरहाल काफी समय बाद पंडरिया में हुए जुआं की कार्यवाही की सभी तरफ जोरदार चर्चा हो रही है।
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों से 3 लाख 33 हजार से अधिक राशि किया जप्त करना बताया जा रहा है जबकी पुलिस को करोड़ों की जुआ फंड़ की सूचना मिलने पर जिला स्तर की स्पेशल पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की गई। यह भी चर्चा है कि रसूखदारों जुआरियों का फोटो विडिओ को सार्वजनिक करने से पुलिस कतरा रही है। जुआरियों से 16 मोटरसाइकिल व मोबाइल बरामद किया गया है।