मुंगेली। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला मुंगेली द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती राष्टीय युवा दिवस के अवसर पर यंग इंडिया रन मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पुरुष वर्ग में अजय भास्कर व महिला वर्ग में प्रियंका मरावी प्रथम रहे जिन्हें 5100 रुपए व ट्राफी प्रदान किया गया।
मैराथन दौड़ डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम से प्रातः 7:30 प्रारम्भ हुआ,जोकि एसएनजी महाविद्यालय,शहीद हेमू कालाणी चौक,नेहरू चौक,कृषि उपज मंडी,महाराणा प्रताप चौक पड़ाव, माता परमेश्वरी चौक,भगवान परशुराम चौक पुराना बस स्टैंड,पुल पारा ,दाऊ पारा,रेस्ट हाउस चौक,सरदार पटेल पुल होते हुए जिला भाजपा कार्यालय अटल परिसर में समाप्त हुआ। पुरूष वर्ग में प्रथम अजय भास्कर,द्वितीय आशीष बंजारे व तृतीय परमेश्वर साहू रहे। वहीं महिला वर्ग में प्रथम प्रियंका मरावी, द्वितीय नर्मदा साहू व तृतीय भानमती साहू रहीं। दोनों वर्ग के प्रथम स्थान वाले को 5100 नगद व ट्राफी तथा इसी प्रकार द्वितीय को 3100 व ट्राफी तृतीय को 2100 व ट्राफी से पुरस्कृत किया गया।
मैराथन में 57 युवती व 101 युवक पंजीयन कराकर मैराथन दौड़ के सहभागी बने। दोनों वर्ग के 10 वें स्थान तक के प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया । मैराथन दौड़ विजेताओं को अटल परिसर जिला भाजपा कार्यालय में पुरुस्कार वितरण एवं विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
मुख्य रूप से मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले ने स्वामी विवेकानंद को स्मरण करते हुए कहा कि बिना लक्ष्य का व्यक्ति ठीक उसी तरह होता है जैसे सड़क पर घूमता आवारा पशु , इसलिए स्वामी जी ने कहा उठो जागो और तब तक रुको नही जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो। जिला अध्यक्ष शैलेश पाठक ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि मैं 21वीं सदी में भारत को विश्वगुरु बनते देख रहा हूँ आज दशकों बाद भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है। कार्यक्रम में प्रवास पर रहे युवा मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा ने कहा कि युवा मोर्चा का एक एक कार्यकर्ता स्वामी विवेकानन्द के सपनो के भारत के निर्माण को लेकर अपने अपने क्षत्रों में कार्य कर रहा है, स्वामी जी फुटबॉल,कबड्डी,दौड़ जैसे खेलों को भारत के हर युवाओं को अपने जीवन मे उतारने का आग्रह करते थे,यह कार्यक्रम उनके आग्रह के साथ साथ केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे फिट इंडिया मूवमेंट के लिए मिल का पत्थर साबित होगा । भाजपा मंडल अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने सफल कार्यक्रम हेतु कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी एवँ प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। मैराथन दौड़ प्रतियोगिता के संयोजक व जिला युवामोर्चा महामंत्री अमितेष आर्य ने विजेताओं को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी यश गुप्ता ने व आभार प्रकट अनुराग सिंह ने किया। कार्यक्रम पश्चात परमहंस वार्ड स्थित स्वामी विवेकानंद हाट बाजार स्थित में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर विधायक पुन्नूलाल मोहले,शैलेश पाठक,मोहन मल्लाह,अमितेष आर्य एव भारतीय जनता युवामोर्चा सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण किया गया। युवामोर्चा के कार्यक्रम में मुख्यरूप से सुनील पाठक,मुकेश रोहरा ,रामशरण यादव, राजू वाधवा,प्रदीप पाण्डेय,कोटूमल दादवानी,लेखु साहू,मिथलेश केशरवानी,हैप्पी हुरा,कार्यक्रम सह प्रभारी – करण सिंह,सौरभ वाजपेयी ,धनराज सिंह परिहार , राजा तम्बोली ,सुमित तम्बोली , उमाशंकर बघेल,लवी सलूजा , राहुल मल्लाह,संतोष ठाकुर , रवि साहू , संतोष जांगड़े , लवण डाहीरे , आदर्श जायसवाल ,उत्कर्ष पाठक , कमल देवांगन वासुदेव देवांगन , पम्मू , सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।