सेतगंगा में यदुवंशियों का शौर्य प्रदर्शन एवं धूमधाम से मनाया गया ‘राऊत नाचा महोत्सव’

मुंगेली/सेतगंगा। धर्म नगरी सेतगंगा के अद्वितीय, पुरातात्विक, रमणीय, ऐतिहासिक एवम प्राचीन श्रीरामजानकी मंदिर प्रांगण में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 जनवरी 2023 को राउत नाच प्रतियोगिता का आयोजन युवा यदुवंशी सेना सेतगंगा परिक्षेत्र के तत्वाधान में किया गया! रविवार को आयोजित स्थल में दोपहर लगभग 2 बजे से देर रात तक राउत नाच महोत्सव की धुन रही जिले भर से इस महोत्सव में नर्तक दल शामिल हुए! नर्तक दल सुबह से ही एकत्र होंने लगे। गडवा बाजा और मुरली की तान पर रंग बिरंगी वस्त्रों पर कौडिया, जड़ी, जैकेट और अलग-अलग चमकदार रंगीन टोपियों से सुसज्जित कलाकार जब थिरकने लगे तब मैदान में मंचासीन अतिथियों एवं दर्शक भी झूमने लगे। गैंजी गोल की दल ने सबसे पहले प्रस्तुति दी। इसके बाद बघनी कापा के दल ने शानदार प्रस्तुति दी। राधाकृष्ण की जीवंत झांकिया की प्रस्तुति से सभी दर्शक का मन मोह लिया। मैदान में बने स्वागत द्वार में एक के बाद एक नर्तक दल प्रवेश करते गए। और तुलसी,कबीर,सूरदास के दोहे के साथ ही लोकगीतों पर कला का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के छायाचित्र पर माल्यापर्ण एवं पूजन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रपुर विधायक व पिछड़ा वर्ग वि. उपाध्यक्ष छ.ग. कांग्रेस प्रवक्ता रामकुमार यादव जी रहे। अध्यक्षता धनीराम यादव पांचोराज महासमिति अध्यक्ष व जिला भाजपा उपाध्यक्ष ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले जी. कांग्रेस प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी, पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष थानेश्वर साहू, मुंगेली विधानसभा प्रत्याशी राकेश पात्रे, धजाराम यादव नवागढ़ राज उपाध्यक्ष, मानिकलाल सोनवानी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, रजनी सोनवानी जिला पंचायत सदस्य, शिवकुमार बंजारा जनपद सदस्य, महंत राधेश्याम दास जी पुजारी राम जानकी मंदिर, संजय यादव महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, धनीराम यादव पांचो राज यादव महासमिति उपाध्यक्ष, कमल लोचन टोन्डर जनपद सदस्य, संजू यादव यदुवंशी सेना जिला अध्यक्ष मुंगेली, गेंदराम बनर्जी जनपद सदस्य, अखिल टोन्डर उपाध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी मुंगेली, जयकुमार देवांगन सरपंच, सूरज यादव सचिव नवागड़ राज , रूपलाल कोसरे,नेमसिंह बोगी बारमते, रघु ठाकुर,नरेंद्र जायसवाल, नारायण शर्मा उपाध्यक्ष भाजपा, लोकराम साहू ,सोम वर्मा, कौशल सिंह क्षत्रिय,असद खोखर, उपस्थित रहे। मंच का संचालन मनोहर यादव पांचोराज महासमिति उपाध्यक्ष एवं आभार संजय यादव ने की। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रामकुमार यादव ने यादव समाज के महत्ता पर गहन प्रकाश डालते हुए कहा कि यादव समाज की परंपरा व संस्कृति को बनाये रखने में इनकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी रहना है। यादव समाज हमेशा से मेहनतकश और सबसे परिश्रमी होते है। उन्होंने यह भी कहा कि सेतगंगा की पावन धरा में राधाकृष्ण की भव्य ऐतिहासिक मंदिर है। ऐसा आयोजन पहली बार हुआ है जहाँ आयोजित स्थल में राधाकृष्ण की मंदिर हो आयोजन सेतगंगा धाम में हुआ है। इसलिए इसकी गरिमा और बढ़ जाती है। इसके लिए आयोजन समिति को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी उन्होंने आगे कहा कि यादव समाज के बच्चों को शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिये,उन्होंने लड़कियों के शिक्षा पर विशेष बल दिए।

सभा को संबोधित करते हुए अर्जुन तिवारी ने कहा कि संस्कारधानी बिलासपुर की पावन धरा पर सन 1978 में राउत नाच महोत्सव का आयोजन कांग्रेस के मंत्री एवं समाज प्रमुख दिवंगत स्व. बी.आर. यादव के अथक प्रतास से नीव रखी गई इनके पीछे उद्देश्य रहा कि यादव समाज जी बिछरे हुए है उन्हें संगठित किये जायें, आगे उन्होंने कहा कि पूरे देश का राजनीति ध्रुव यादव समाज पर निर्भर है। उ.प्र. व बिहार जैसे बड़े राज्यों में जहां राजनीति का केंद्र बिंदु माना जाता है वहां पर यादवों का तू ती बोलता है, छ. ग. में भी यादव समाज की एक अलग पहचान बनी हुई है 15 साल में भाजपा ने यादव समाज की नजर अंदाज कर एक भी विधानसभा में विधायक प्रत्याशी घोषित नही किये थे लेकिन कांग्रेस ने यादव समाज शक्ति को परखते हुए विधानसभा चुनाव में तीन संभाग में तीन प्रत्याशी उतारे जहाँ तीनो के तीनों ने विजय हासिल किए, यह यादव समाज की शक्ति है और आने वाले विधानसभा के चुनाव में हम संभाग में छः प्रत्याशी उतारेंगे। सभा को पुन्नू लाल मोहले, थानेश्वर साहू, शिवकुमार बंजारे,मानिक लाल सोनवानी ने भी सभा को संबोधित करते हुए यादव समाज के महत्ता पर प्रकाश डाले।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष संतोष यादव, विनोद यादव, प्रकाश यादव, यशपाल यादव, राजेश यादव रिवापार, सूरज यादव, सतीश यादव, चंद्रकुमार यादव, करन यादव, नरोत्तम यादव, सोनू यादव,सुरेंद्र यादव, ओमप्रकाश यादव, हरीश यादव, राजकुमार यादव, नरेश यादव, विजय यादव, ललित यादव, अमित यादव, गोलू यादव, उपेंद्र यादव, संदीप यादव, संजय यादव, जगदीश यादव यदुवंशी सेना के समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *