Breaking: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंच दर्शकों का अभिवादन किया

भारतीय गेंदबाजों का दबदबा, 105 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड ने खोया नौव्वा विकेट

रायपुर। मुख्यमंत्री के साथ राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला और मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा भी स्टेडियम में मौजूद हैं।

छत्तीसगढ़ की राजधानी में पहली बार अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच का आयोजन हो रहा है। आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वन डे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जा रहा है। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत भी मुख्यमंत्री श्री बघेल के साथ मैच देख रहे हैं।

भारतीय गेंदबाजों का दबदबा, 105 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड ने खोया नौव्वा विकेट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में दूसरा एक दिवसीय मैच खेला जा रहा है। शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम रायपुर में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा दिखाई दे रहा है। न्यूजीलैंड ने 105 रन के स्कोर पर 9 विकेट खो दिए हैं. इन सबके बीच मोहम्मद शमी ने 3, हार्दिक ने 2, सुंदर 2, सिराज और शारदुल ने 1-1 विकेट झटके हैं।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में दूसरा एक दिवसीय मैच खेला जा रहा है। टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी के फैसले को सही साबित करते हुए महज 15 रन पर न्यूजीलैंड के पांच बल्लेबाजों को वापस पेवेलियन भेज दिया है।

मैच में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के बाद हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंजबाजी का प्रदर्शन किया। शार्दुल ठाकुर ने कप्तान टॉम लेथम को महज एक रन के स्कोर पर शुभमन गिल के हाथों कैच कराकर वापस पेवेलियन भेज दिया। इसके पहले हार्दिक पंड्या ने डेवेन कॉनवे को 7 रन के स्कोर पर बेहतरीन कॉट एण्ड बोल्ड के जरिए वापस पेवेलियन भेज दिया। वहीं सातवें ओवर में मोहम्मद शमी ने भी कॉट एण्ड बोल्ड के जरिए डेरेल मिचेल को एक रन के स्कोर पर आउट किया था।

मोहम्मद सिराज ने मैच के छठवें ओवर में हेनरी निकोलस को दो रन के स्कोर पर शुभमन गिल के हाथों कैच कराया था। वहीं मोहम्मद शमी ने मैच के ओपनिंग ओवर में फिन एनल को शून्य पर भारतीय टीम की अच्छी शुरुआत की थी।

आउट होने से बचे रोहित शर्मा

भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है, रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी क्रीज़ पर आई है. टीम इंडिया को जीत के लिए सिर्फ 109 रनों की जरूरत है। बता दें कि टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। न्यूजीलैंड ने निराशाजनक शुरुआत की और नियमित अंतरराल पर विकेट खोए। ओपनर फिन एलन (0) पहले ओवर में बोल्ड हो गए। हेनरी निकोल्स ( 2), डेरिल मिचले (1) और डेवोन कॉनवे (7) का बल्ला नहीं चला। कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम 17 गेंदों में महज 1 रन ही बना सके। कीवी की खस्ता हालत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उसके 5 खिलाड़ी सिर्फ 15 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। फिलिप्स ने छठे विकेट के लिए माइकल ब्रेसवेल (22) के साथ 41 और सातवें विकेट के लिए मिशेल सेंटरन (27) के संग 47 रन की साझेदारी कर न्यूजीलैंड को सैकड़े के पार पहुंचाया। वह आठवें खिलाड़ी के तौर पर पवेलियन लौटे। लॉकी फॉर्ग्यूसन ने 1 और ब्लेयर टिकनर ने 2 रन का योदान दिया। हेनरी शीप्ली 2 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। रोहित शर्मा की अगुवाई टीम इंडिया ने हैदराबाद में कीवी टीम को रोमांचक मैच में 12 रन से धूल चटाई थी। रोहित ब्रिगेड की नजर अब शनिवार को रायपुर वनडे जीतकर सीरीज में निर्णायक बढ़त हासिल करने पर है। वहीं, न्यूजीलैंड टीम सीरीज में वापसी करने की फिराक में है। नियमित कप्तान केन विलियमसन की गैर मौजदूगी में विकेटकीपर टम लाथम न्यूजीलैंड का नेतृत्व कर रहे हैं। बता दें कि भारत अगर दूसरे वनडे में जीत दर्ज करने में कामयाब हो जाता है तो न्यूजीलैंड से नंबर वन वनडे टीम का ताज छिन जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *