रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं खेल मंत्री उमेश पटेल के नेतृत्व में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में संस्कृति विभाग द्वारा 28 जनवरी से 30 जनवरी तक 3 दिवसीय छत्तीसगढ़ लोक साहित्य सम्मेलन का आयोजन भी होगा। पहले दिन 28 जनवरी को शासकीय नार्गाजुन स्नातकोत्तर महाविद्यालय आडिटोरियम में दोपहर 1.00 बजे से 6.00 बजे तक छत्तीसगढ़ लोक साहित्य के उन्नयन में युवाओं की भूमिका और छत्तीसगढ़ के आंचलिक साहित्य में युवाओं की भूमिका, दूसरे दिन 29 जनवरी को 11.00 बजे से 6.00 बजे छत्तीसगढ़ साहित्य इलेक्ट्राॅनिक मीडिया और अंतिम दिन 30 जनवरी को सुबह 9.00 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक कहानी रचनापाठ तथा कविता पाठ विषय पर लोक साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
भारत व न्यूज़ीलैंड क्रिकेट मैच के बाद राजधानीवासियों एक और रोमांचकारी मैच देखने को मिलेगा
सुभाष स्टेडियम में आज शाम 4 बजे से दूधिया रोशनी में होगा कांटेदार मुकाबला
जनसंपर्क विभाग के जाबांज और रायपुर प्रेस क्लब के धुरंधर होंगे आमने सामने
राजधानी रायपुर इन दिनों क्रिकेट के खुमार में डूबी हुई है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत व न्यूज़ीलैंड क्रिकेट मैच के आयोजन के बाद राजधानी वासियों को आज एक और रोमांचकारी क्रिकेट मैच का मुकाबला देखने को मिलेगा।
सूचनाओं के संग्रह और योजनाओं के प्रचार प्रसार के कार्य में हमेशा साथ रहने वाले छत्तीसगढ़ शासन के जनसंपर्क विभाग के जाबांज और रायपुर प्रेस क्लब के धुरंधर एक दूसरे के आमने सामने होंगे। इनके बीच इस रोमांचकारी सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन राजधानी के सुभाष स्टेडियम में शाम चार बजे से दूधिया रोशनी में खेला जाएगा।
इस सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन जनसंपर्क विभाग के तत्वाधान में किया जा रहा है। जनसंपर्क विभाग एवं रायपुर प्रेस क्लब के द्वारा स्थानीय लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मैच देखने के लिए सुभाष स्टेडियम में उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है ताकि अंतर्राष्ट्रीय मैच के बाद एक और बड़े क्रिकेट मैच के रोमांच का स्थानीय लोग लुत्फ उठा सकें।