मुंगेली। जिला मुख्यालय स्थित कला केंद्र में कल 27 जनवरी को ‘‘एक शाम शहीदों के नाम’’ पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों द्वारा शानदार एवं मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कला केंद्र के नन्हे-नन्हे बच्चों और युवाओं ने देश भक्ति गाने पर अपनी प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन किया और सबका दिल जीता। दर्शकों ने तालिया बजाकर बच्चों को उत्साहवर्धन किया।
कला केंद्र के बच्चों द्वारा देश भक्ति पर आधारित गीत पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई। कलेक्टर और एसपी ने बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति की जमकर सराहना की और उपहार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि जिले के बच्चों एवं युवाओं को प्रतिभा निखारने के लिए कला केंद्र के रूप में एक बढ़िया प्लेटफार्म मिला है। जिसके माध्यम से बच्चों को नई पहचान मिल रही है। उन्होने कहा कि हाल ही में कला केंद्र की बच्ची रिया और जिया ने अपने काबिलियत के दम पर मुम्बई पहुॅच कर शहर का नाम रोशन किया है। उन्होने दोनों बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने कला केंद्र को एक नया कीर्तिमान एवं आयाम के साथ स्थापित करने के लिए समुदाय को भी आगे आने की बात कहीं। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद करने की बात कहीं। जिससे मुंगेली जिले को कला केंद्र के रूप में एक नई पहचान मिल सके। कार्यक्रम को नगर पालिका अध्यक्ष श्री गोस्वामी ने भी संबोधित किया और बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की।
कला केंद्र में 30 बच्चों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण
जिला मुख्यालय के कृषि मण्डी परिसर में संचालित कला केंद्र में 30 बच्चों को क्लासिकल डांस, वेस्टर्न डांस, गिटार जैसे विभिन्न विद्याओं में 05 प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हाल ही में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर कला केंद्र के प्रशिक्षक अभय मानिकपुरी और अभिनेक को बेस्ट कोरियोग्राफर के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया था। वहीं कला केंद्र की रिया और जिया ने बिलासपुर और मुम्बई में टीवी रियलिटी शो इंडिया डांस पावर के लिए ऑडिशन दिये थे। जिसके बाद उनका चयन मेगा राॅउड के लिए हुआ है।