सपा नेता स्वामी प्रसाद के द्वारा गलत बयानबाजी के विरोध में मानस सम्मेलन समिति ने कार्यवाही के लिए सौंपा ज्ञापन

मुंगेली। आध्यात्मिक ग्रंथ श्रीरामचरितमानस के संबंध में समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा किए गए गलत बयानबाजी से मुंगेली के हिन्दू समाज के भावनाओं को ठेस पहुँचा है । मानस सम्मेलन समिति मुंगेली ने ऐसे गलत बयानबाजी करने वाले नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग करते हुए जिला कलेक्टर , पुलिस अधीक्षक सहित थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में एफआईआर करने के लिए शिकायत पत्र दिये हैं । तथा उक्त आरोपियों को जेल भेजने की मांग करते हुए महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपती मुर्मू , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , गृह मंत्री अमितशाह , छत्तीसगढ़ के राज्यपाल महामहिम सुश्री अनुसुईया उईके , मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , जिला कलेक्टर राहुल देव , पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह सहित थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में ज्ञापन दिया गया । तथा हिन्दू भावनाओ को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग किए हैं । श्रीरामचरितमानस सम्मेलन समिति के अध्यक्ष तरुण किशोर सिंह , नीलकंठ तिवारी , डॉ संजय गोस्वामी , प्रभाकांत शर्मा , धनराज सिंह , किरण कुमार शर्मा , मिलालाल कुलमित्र , कमल किशोर वैष्णव , शिवकुमार राजपूत , उमाकांत सिंह , इंद्राज सिंह , कोमल शर्मा , विनोद पूरी गोस्वामी , वेदराम साहू एवं जगतपाल उपाध्याय सहित समिति के सदस्यों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर सभी अधिकारियों को ज्ञापन दिए । उक्ताशय की जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र सिंह ने दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *