मुंगेली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए मुंगेली जिले का आना अपरिहार्य कारणों से अनुकूल नही हो पा रहा है। प्रस्तावित 9 फरवरी को जिले में भेंट मुलाकात कार्यक्रम होना था जिसमे जिले के जरहागांव व सेतगंगा को भेंट मुलाकात के लिए चिन्हाकित कर प्रशासनिक बैठकों का दौर भी शुरू था आज शाम जिले के सभी अधिकारियों की कलेक्टर राहुल देव मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर मीटिंग करते रहे मगर अचानक देर शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रस्तावित 9 फरवरी का आना रद्द होने की खबर मिल रही है।
बता दे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुरुआत में जब भेंट मुलाकात कार्यक्रम शुरू किया था उस पहले दौर में भी क्रमवार मुंगेली जिले का आना निर्धारित था मगर किन्ही कारणों से टलते-टलते आगामी 9 फरवरी को आगमन की तैयारी चल रही थी। जिसके लिए बाकायदा हेलीपैड निर्माण, स्थल चयन के साथ प्रशासनिक तैयारियां जोरों से चल रही थी मगर देर शाम पूर्व की भांति इस बार भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात कार्यक्रम रद्द हो गया।
अब माना जा रहा है मार्च में किसी भी दिन मुंगेली जिले के लिए भेंट मुलाकात कार्यक्रम होने की संभावना है।