जल जीवन मिशन में सभी समाज की सहभागिता आवश्यक-संजीत बनर्जी

जल जीवन मिशन में ग्राम समिति की भूमिका महत्वपूर्ण: संजीत

जल जीवन मिशन ग्राम स्तरीय सामुदायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

मुंगेली। ग्राम स्तरीय सामुदायिक 4 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मुंगेली द्वारा ग्रामोद्योग संस्थान के सहयोग द्वारा किया जा रहा है। प्रशिक्षण सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष जिला पंचायत संजीत बनर्जी शामिल हुए।सर्वप्रथम मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। एसडीओ एसपी सोनवानी ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत करते हुए जल जीवन मिशन के उद्देश्यों की जानकारी दी।

मुख्य अतिथि संजीत बनर्जी ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सितंबर 2023 तक राज्य के हर घर में स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। जल जीवन मिशन का उद्देश्य जल को आंदोलन के रूप में विकसित करना है, ताकि इसे लोगों की प्राथमिकता बनाया जा सके। यह संरक्षित जल के संयुक्त उपयोग; पेयजल स्रोत में वृद्धि, पेयजल आपूर्ति प्रणाली, धूसर जल उपचार और इसके पुन: उपयोग को भी सुनिश्चित करता है। श्री बनर्जी ने आगे कहा कि समुदाय के संयुक्त प्रयास से ही जल जीवन मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति की जा सकती है। हमें हर घर स्वच्छ जल पहुंचाने के साथ ही साथ जल संरक्षण के विषय में भी आम जनों को जागरूक करने की आवश्यकता है।इस कार्य में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना राजीव युवा मितान क्लब के युवा साथी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। उन्होंने आयोजकों को इस सार्थक आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर जल जीवन मिशन के जिला समन्वयक अमित श्रीवास, सुनील राठौर,आयुषी चंद्राकर, मंजू देवांगन, संजय संतोष प्रसाद,सुधीर परमार, नीरज दुबे, घनश्याम साहू, मीनाक्षी स्वामी, महेश गुंजेले, राकेश मिश्रा, सक्षम स्वयंसेवी संस्था से नरेन्द्र,धर्मेन्द्र निरंजन, जैकीचंद, अंकित, विभाग के अधिकारी कर्मचारीगण सहित बड़ी संख्या में ग्राम जल समिति के प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *