ग्राम पंचायत भिल्मी में अजय वर्मा, एवं महिला समिति के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन
बिलासपुर/बेलतरा। विधानसभा के भिल्मी में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन में कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सभी कथाओं में सर्वश्रेष्ठ है, श्रीमद्भागवत कथा, कथाओं का, पुराणों का मुकुट मणि है। इस कथा के सेवन से व्यक्ति परोपकारी और संस्कारी हो जाता है। प्रेत योनि से मुक्ति मिलती है, और अनेकानेक पुण्य की प्राप्ति होती है। जीवन में जितने भी बार अवसर मिले श्रीमद्भागवत को बार-बार श्रवण करना चाहिए, और श्रवण करने के पश्चात इसके जितने भी अंश को अपने जीवन में उतार सके उसे उतारना चाहिए। यह बातें बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भिल्मी में अजय वर्मा, एवं महिला समिति के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में पहुंचे जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास् ने व्यक्त किए।
इस अवसर पर व्यासपीठ से आचार्य अशोक त्रिपाठी लोरमी वाले के द्वारा त्रिलोक चंद्र श्रीवास्, एवं उनके साथ पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंडित नवल किशोर शर्मा, महेश मिश्रा,कौशल श्रीवास्तव, चरण सिंह राज, मोहन जायसवाल,मुकेश बंजारे कासिम अली का सम्मान एवं आशीर्वाद दिया गया, इस अवसर पर भिल्मी के युवा नेता मणि प्रकाश वर्मा, कांमता भास्कर वर्मा के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने त्रिलोक चंद्र श्रीवास का आतिशी स्वागत किया, इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भिल्मी के सरपंच कुशल वर्मा, संजय वर्मा, कैलाश वर्मा बलभद्र वर्मा उत्तम वर्मा प्यार वर्मा चंद्रभान वर्मा सुमित्रा यादव दीपा वर्मा भारत कुमार प्रमिला वर्मा गुलाब वर्मा सीता वर्मा कैलाश यादव ललिता वर्मा कंचना वर्मा विला वर्मा कदम वर्मा माधुरी वर्मा रीता वर्मा इंद्रानी रजक लक्ष्मी वर्मा सदर आशा वर्मा, लाली वर्मा सुमित्रा वर्मा आदित्य वर्मा सरस्वती वर्मा सुधाराम यादव शक्ति शानडे, मंगल यादव अर्जुन सूर्यवंशी सहित हजारों ग्रामवासी एवं श्रद्धालु जन उपस्थित थे।