दो दिवसीय मेले का हो रहा आयोजन
मुंगेली/ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजावीर विक्रमादित्य का मेला उत्सव बडी धुम धाम के साथ दो दिवसीय मेला रायपुर रोड स्थित झूलेलाल धाम मे मनाया जा रहा है। जिसमें प्रथम दिवस चकरभाठा के संत साई लालदास जी का दिव्य सतसंग एवं भजन कार्यक्रम शाम 04 से 06 बजे तक किया गया । वहीं राजावीर मंदिर परिसर में नए बने भवन का लोकापर्ण नगर पालिका अध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी एवं संत साईलालदास जी, पार्षद जितेन्द्र दावडा एवं राजावीर समिति के संरक्षक मोहन भोजवानी के द्वारा किया गया । वहीं मंदिर परिसर में भगवान झुलेलाल की प्रतिमा का अनावरण किया गया, राजावीर विक्रमादित्य मेले में शामिल होने के लिए बडी दूर-दूर से भक्त जन पहुचते है।
मान्यता है कि भक्तों द्वारा अपनी मनोकामना हेतु राजावीर के झुले पर लाल रिबन बांध कर अपनी मनोकामना पुर्ती के लिए कामना की जाती है, जो कि एक वर्ष के भीतर मनोकामना पुरी हो जाती है जिस पर लोगो की श्रद्वा बनी हुई है। द्वितीय दिवस 26 फरवरी को दोपहर 02 बजे साई राजावीर की बारात निकाली जायेगी जो सिंधी कालोनी से होकर पूनः झूलेलाल धाम पहुचेगी शाम 04 बजे साईं राजावीर का मुकुट बंधन एवं शाम 06 से 08 बजे लंगर प्रसाद की व्यवस्था समाजजनो के द्वारा की गयी है वही रात्री में मुम्बई उल्लास नगर वाले श्री गुरूमुख चुगारियां का रंगारंग कार्यक्रम रखा गया है। ये सभी कार्यक्रम सिंधी पूज्य पंचायत एवं झूलेलाल विक्रमादित्य मंदिर समिति द्वारा किया गया है।