“मांगों पर विचार नहीं हुआ तो 20 मार्च को छत्तीसगढ राज्यस्तरीय शिक्षक संघ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए वरिष्ठता अधिकार रैली का आयोजन बूढ़ा तालाब में करने बाध्य होंगे”।
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शिक्षक संघ के तत्वधान में समस्त स्थानांतरित शिक्षक शिक्षिकाओं की वरिष्ठता प्रथम नियुक्ति तिथि से दिलाने हेतु छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले में दिनांक 27 फरवरी तथा 28 फरवरी को जिला मुख्यालयों में मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा जाएगा तथा त्रुटिपूर्ण वरिष्ठता सूची जारी किए जाने पर आपत्ति पत्र प्रत्येक जिला के जिला शिक्षा अधिकारी महोदय को सौंपा जाएगा तथा भविष्य में सामान्य प्रशासन विभाग के नियम 1961 के 12 ख तथा संशोधित नियम 1998 का पालन करते हुए वरिष्ठता सूची जारी करने हेतु आवेदन किया जाएगा।
प्रांतीय संयोजक/ पदाधिकारियों ने बताया कि स्थानांतरित शिक्षकों की मांगों पर हमने अलग-अलग स्तर से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने की कोशिश की है, लेकिन सरकार ने इस दिशा में कोई ठोस कदम अब तक नहीं उठाया है, इसी कड़ी में 27 व 28 फरवरी को प्रदेश भर में ज्ञापन सौंपकर सरकार को इस दिशा में पहल करने कहा जायेगा।