रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोयला परिवहन घोटाला मामले में राज्य खनिज निगम के चेयरमैन गिरीश देवांगन को ईडी ने आज तलब किया है।देवांगन सोमवार दोपहर 12 बजे ईडी दफ्तर पहुंचेंगे। इस दौरान पचपेड़ी नाका स्थित ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेसजन प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं।
मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस के प्रदेश कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल से ईडी दो बार लंबी पूछताछ कर चुकी है। कांग्रेस नेता विनोद तिवारी, और आरपी सिंह के बयान हो चुके हैं। और अब गिरीश देवांगन को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।