MI-W vs DC-W: मुंबई इंडियंस ने लगाई जीत की हैट्रिक, दिल्ली को एकतरफा मुकाबले में दी मात, हेली मैथ्यूज ने फिर किया कमाल

  • दिल्ली को 8 विकेट से हराया
  • दिल्ली कैपिटल्स को मिली पहली हार

मुंबई इंडियंस ने पहले गेंदबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 18 ओवर में 105 रन ही ढेर कर दिया और फिर 15 ओवर में ही 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से करारी मात देकर महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) में जीत की अपनी हैट्रिक लगा दी। दिल्ली कैपिटल्स को तीन मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा है। लीग के सातवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले गेंदबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 18 ओवर में 105 रन ही ढेर कर दिया और फिर 15 ओवर में ही 2 विकेट खोकर इस लक्ष्य का हासिल कर लिया।

नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकैडमी में खेले गए मुकाबले में जीत के बाद मुंबई इंडियंस की यह लगातार तीसरी जीत है। टीम के छह अंक हो गए हैं और वह मजबूती के साथ तालिक में पहले नंबर पर कायम हैं। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को तीन मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा है। टीम चार अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

मुंबई इंडियंस के लिए यास्तिका भाटिया ने 41, हेली मैथ्यूज ने 32, नैटली सिवर-ब्रंट ने नाबाद 23 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 11 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऐलिस कैप्सी और टारा नॉरिस को एक-एक सफलता मिली।

इससे पहले, हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 105 रनों पर समेट दिया. दिल्ली ने 18 ओवर में 105 रन ही बना सकी। टीम की ओर से कप्तान मेग लैनिंग (43) और जेमिमा रॉड्रिक्स (25) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। मुंबई की ओर से साइका इशक, इसी वोंग और हेले मैथ्यूज ने तीन-तीन चटकाए, जबकि पूजा वस्त्राकर ने एक विकेट लिया।

टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स बल्लेबाजी करने आई, लेकिन वह शुरू से मुंबई इंडियंस के खिलाफ दबाव में दिखी। उनके सारी बल्लेबाज एक के बाद एक करके आउट होती चली गईं। वहीं दूसरी तरफ कप्तान मेग लैनिंग ने कप्तानी पारी खेली 43 रन बनाए। लेकिन उनकी यह पारी भी काम ना आ सकी। इसके बाद जेमिमा रॉड्रिक्स ने 25 रन का सहयोग दिया, जिससे दिल्ली की टीम ने 18 ओवर में 105 रन ही बना सकी।

मुंबई के लिए मैथ्यूज ने बल्लेबाजी में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा तथा 31 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 32 रन बनाए। उन्होंने यास्तिका भाटिया के साथ पहले विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की। यास्तिका ने शुरू में रन बनाने का जिम्मा उठाया। उन्होंने 32 गेंद पर 41 रन बनाए जिसमें आठ चौके शामिल हैं। यास्तिका और मैथ्यूज ने मुंबई का स्कोर पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 47 रन पर पहुंचा दिया था।

तारा नॉरिस ने यास्तिका को पगबाधा आउट करके यह साझेदारी तोड़ी। रॉड्रिग्स ने बेहतरीन कैच लेकर मैथ्यूज को पवेलियन भेजा जिसके बाद नैट साइवर ब्रंट (19 गेंदों पर नाबाद 23 रन, चार चौके) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (आठ गेंदों पर नाबाद 11 रन, दो चौके) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के लिए उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पावरप्ले के छह ओवरों में केवल 29 रन बनाए और इस बीच शेफाली वर्मा (दो) और एलिस कैप्सी (छह) के विकेट गंवाए। मारिजान काप (दो) भी आते ही पवेलियन लौट गई जिससे स्कोर तीन विकेट पर 31 रन हो गया।

रोड्रिग्स ने नैट साइवर ब्रंट पर तीन चौके जड़कर स्कोर को कुछ गति प्रदान की जबकि लैनिंग ने एमिलिया केर की लगातार तीन गेंदों को चौके के लिए भेजा। इसके बाद दिल्ली ने नौ गेंद और तीन रन के अंदर चार विकेट गंवा दिए। साइका इशाक ने दूसरे स्पेल में गेंद थामते ही पहले रोड्रिग्स को बोल्ड करके इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रन की साझेदारी समाप्त की और फिर लैनिंग को एक्स्ट्रा कवर पर कैच कराया।

हेली ने अगले ओवर में जेस जॉनासन (दो) और मीनू मनि को आउट किया जिससे दिल्ली का स्कोर तीन विकेट पर 81 रन से सात विकेट पर 84 रन हो गया। दिल्ली की टीम अगर तिहरे अंक में पहुंच पाई तो उसका श्रेय राधा को जाता है जिन्होंने एमिलिया केर पर पारी का एकमात्र छक्का भी लगाया। दिल्ली ने अपने आखिरी तीन विकेट सात रन के अंदर गंवाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *