लोरमी में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 15 मार्च को

मुंगेली/लोरमी। रंग पंचमी के अवसर पर प्रतिवर्ष होने वाला अखिल भारतीय कवि सम्मेलन इस वर्ष 15 मार्च बुधवार को आयोजित किया जा रहा है । लोरमी नगर में होली के अवसर पर एक भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन की परंपरा वर्षो से चली आ रही है । नगर के लोग इस कवि सम्मेलन का वर्ष भर इंतजार करते हैं । इस कवि सम्मेलन में हजारों श्रोताओं की उपस्थिति होती है । नगर के जनप्रतिनीधि, व्यापारी व समस्त नगरवासियों के साथ ही आसपास ग्रामीण अंचल के श्रोता कवि सम्मेलन में विशेष रुप से उपस्थित रहते हैं ।

15 मार्च को होने वाले इस कवि सम्मेलन में- अंतर्राष्ट्रीय गीतकार डॉ विष्णु सक्सेना (दिल्ली), सुप्रसिद्ध मंच संचालक पंडित अशोक नगर (उज्जैन), सोनी टीवी लाफ्टर चैंपियन शो के सेमीफाइनलिस्ट और कवि राधेश्याम भारती (प्रयागराज), हास्य कवि विकास बौखल (बाराबंकी), सुमधुर कवयित्री सुमित्रा सरल (रतलाम) तथा मुंगेली के वीर रस के सुप्रसिद्ध कवि देवेंद्र परिहार इस कवि सम्मेलन में शिरकत करेंगे । कवि सम्मेलन की तैयारी में आयोजन समिति और शहरवासी लग गए हैं ।

आयोजन को सफल बनाने के लिए आकाश केशरवानी, विश्वास दुबे, प्रशांत शर्मा, नरेंद्र खत्री, गेंदेश डडसेना के साथ आयोजन समिति के सभी सदस्य सक्रियता से लगे हुए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *