20 क्विंटल धान खरीदी का निर्णय ऐतिहासिक- संजय यादव

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के किसान हितैषी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा में घोषणा किया गया कि आगामी खरीफ सीजन में छत्तीसगढ़ के किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल की धान खरीदी किया जावेगा। जिला कांग्रेस मुंगेली के महामंत्री संजय यादव ने कहा कि यह भूपेश सरकार का ऐतिहासिक निर्णय है। इस फैसले से गांव गरीब और किसानो में एक बार फिर खुशहाली का माहौल है। पहले लोग खेती को नुकसान का काम समझते थे। कृषि के प्रति लोगो की रूचि खत्म हो गई थी। जब से भूपेश सरकार द्वारा प्रति क्विंटल राशि रूपये 2500 पर धान की खरीदी किया जा रहा है तब से खेती किसानी – लाभ का व्यवसाय बन गया है। अब अनाज के उत्पादन में छत्तीसगढ़ आत्मनिर्भर राज्य की श्रेणी में खड़ा है। छत्तीसगढ़ के अन्नदाताओं के सशक्तिकरण के लिए भूपेश सरकार प्रतिबद्ध हैं।

जिला महामंत्री ने कहा कि 17 दिसंबर 2018 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश की लगभग 80% खेतीहर किसान और मजदूर वर्ग की समृद्धि खुशहाल एवं सशक्तिकरण के लिए सत्ता के पहले ही पल से कार्य करते आ रहे हैं केवल जिसमें न केवल छत्तीसगढ़ की खेतिहर किसान मजदूर समृद्ध हुए बल्कि प्रदेश में बेरोजगारी दर कम हुई है गुरुवार को विधानसभा में इस साल से किसान के प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा कर यह साबित कर दिया कि यह प्रदेश की किसानों के सच्चे हितैषी हैं श्री बघेल प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद से ही किसानों के हित में लगातार नई नई योजनाएं बनाकर उसका बेहतर क्रियान्वयन करा रहे हैं जिलामंत्री संजय ने कहा 15 वर्ष तक छत्तीसगढ़ में भाजपा की रमन सरकार किसानों को कभी बोनस देने के नाम पर तो कभी समर्थन मूल्य देने के नाम पर ठगती रही। छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद किसानों की आर्थिक स्थिति में बदलाव आए हैं और आर्थिक स्थिति काफी मजबूत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *