मुंगेली में महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

जैन तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक महोत्सव आज मुंगेली नगर में अभूतपूर्व उत्साह के साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम के साथ मनाया गया। पर्व के तीसरे दिन सोमवार 3 अप्रैल को सर्वप्रथम प्रातः 6 बजे जैन मंदिर से प्रभात फेरी प्रारंभ हुई जो भगवान महावीर के जयकारे के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः सदर बाजार स्थित जैन मंदिर पहुंचकर झंडावंदन के साथ सम्पन्न हुई। तत्पश्चात् परमात्म दर्शन एवं भगवान महावीर का स्नात्र महोत्सव सामूहिक स्नात्र पूजा के साथ मनाया गया। जिसमें भगवान के जन्म के बाद देवताओं द्वारा उनके जन्म कल्याणक को मेरु पर्वत पर मनाने की पूजा की गई।

प्रातः 9 बजे से भव्य शोभायात्रा सदर बाजार स्थित सुमतिनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर से प्रारंभ हुई, जिसमें जैन परंपरा के अनुसार सबसे आगे इंद्रध्वज, जैन ध्वज लेकर किशोर घुड़सवार, तत्पश्चात् बैंड पार्टी, भगवान महावीर का रथ, पालना में विराजित बाल रुप में भगवान महावीर की झांकी, पुरुषों, महिलाओं एवं बच्चों की अलग-अलग भजन मंडलियों के साथ श्रद्धालुगण भगवान महावीर के गीत एवं जयघोष के साथ चलते रहे। स्थान स्थान पर धर्मावलंबियों ने भगवान की पूजा अर्चना की। शोभायात्रा सदर बाजार स्थित जैन मंदिर से प्रारंभ होकर भगवान महावीर स्वामी चौक (गोल बाजार), परमेश्वरी चौक, महाराणा प्रताप चौक, परशुराम चौक (पुराना बस स्टैंड), नया पुल, दाउपारा होते हुए पुनः जैन मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई, जहां चैत्यवंदन द्वारा प्रभु की प्रार्थना की गई। दोपहर 12 बजे से श्री कंवरलाल बैद ओसवाल भवन में स्वधर्मीवात्सल्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पश्चात् दोप. 2 बजे से भगवान महावीर स्वामी चौक में महावीर प्रसादी का वितरण सुमतिनाथ सेवा समिति के सदस्यों द्वारा किया गया। जिसके प्रायोजक उत्तमचंद विमलादेवी चोपड़ा परिवार थे। दोप. 2.00 बजे से मंदिर में भगवान महावीर की षट्कल्याणक पूजा एवं नवपद पूजा का आयोजन हुआ, जिसके लाभार्थी अजय कुमार रविकुमार चोपड़ा परिवार थे।
रात्रि में मंदिर में प्रभु भक्ति के साथ-साथ सामूहिक गायन एवं पुरस्कार वितरण किया गया। तीन दिन तक चले उत्सव में प्रतिदिन प्रातः प्रभात फेरी का आयोजन हुआ। रात्रि में विविध आयोजन हुए। मोटर सायकल रैली में समाज के युवा वर्ग ने भगवान महावीर के जयकारे के साथ शहर का भ्रमण किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों एवं महिलाओं ने शानदार नृत्य नाटिका के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। जिसका संचालन श्रीमती शालिनी कोठारी ने किया।

आदिनाथ जैन श्वेताम्बर ट्रस्ट चेन्नई द्वारा आयोजित डिप्लोमा इन जैनोलॉजी में नगर की 6 महिलाओं ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए विशेष स्थान प्राप्त किया, जिनमें श्रीमती अनुपमा लूनिया, श्रीमती माया लोढ़ा, श्रीमती प्रीति कोठारी, श्रीमती रानी लोढ़ा, श्रीमती शालिनी कोठारी एवं श्रीमती शिल्पा कोठारी रहे, जिनका सम्मान ट्रस्ट की ओर से किया गया, डिप्लोमा उपाधि मुंगेली केन्द्राध्यक्ष अशोक गोलछा ने प्रदान की।

जैन हौजी के माध्यम से भगवान महावीर के जीवन से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे गए जिसका सुंदर संचालन सुनील चोपड़ा ने किया। आभार प्रदर्शन ट्रस्टी विनय लूनिया ने किया। पूरे कार्यक्रम में सकल जैन समाज के श्रद्धालुगण उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *