“कुमकुम कोटड़िया को दीक्षा परम पूज्य आचार्य श्री रामलाल जी महाराज द्वारा 28 मई को प्रदान की जाएगी”
मुंगेली। नगर में मुमुक्षु कुमकुम कोटड़िया का नगर आगमन हुआ। जैन समाज ने शोभायात्रा निकालकर एवं अभिनंदन समारोह आयोजित कर किया भव्य स्वागत। इनकी दीक्षा आगामी 28 मई को होगी।
नगर में धमतरी निवासी गौतमचंद की पौत्री एवं कमलेश कोटड़िया की सुपुत्री कुमकुम कोटड़िया का अपने परिवारजनों के आग्रह पर मुंगेली आगमन हुआ। जहां परिजनों सहित सकल जैन समाज ने वैराग्यवती कुमकुम कोटड़िया का भव्य स्वागत कर उनके भावी संयमी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। शोभायात्रा सदर बाजार स्थित विजयलाल मंगल कोटड़िया के निवास स्थान से प्रारंभ हुई जो कि भगवान महावीर स्वामी चैक, परमेश्वरी चैक, भ. परशुराम चैक होते हुए जैन मंदिर पहुंच कर सम्पन्न हुई। जहां वैराग्यवती कुमकुम कोटड़िया का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रुप में विजयलाल कोटड़िया, गौतमचंद कोटड़िया धमतरी, कांतिलाल लोढ़ा, प्रेमचंद लूनिया, पारसमल कोटड़िया, दिनेश श्रीश्रीमाल कवर्धा, कमलेश कोटड़िया धमतरी उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम अतिथियों ने भगवान महावीर के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित किया तत्पश्चात मनोहर महिला मण्डल ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। स्वागत गीत श्रीमती ममता कोटड़िया, सरिता कोटड़िया, प्रीति कोटड़िया एवं श्रेया कोटड़िया ने प्रस्तुत किया। मंचस्थ अतिथियों का स्वागत किया गया। जीवन परिचय कन्हैयालाल कोठड़िया ने बताया।
मुमुक्षु कुमकुम कोटड़िया का स्वागत सर्वप्रथम साधुमार्गी जैन संघ, सुमतिनाथ जैन श्वेताम्बर श्रीसंघ, मनोहर महिला मंडल सहित समाज के अन्य परिवारजनों द्वारा किया गया। सभा को जेठमल कोटड़िया, संगीता कोटड़िया, श्रीमती पारस चैरड़िया, कमलेश कोटड़िया, मीनल कोटड़िया, गुंजन कोटड़िया ने संबोधित करते हुए दीक्षार्थी को अपनी शुभकामनाएं दी। मुमुक्षु कुमकुम की बहनों ने सुंदर नाटिका का मंचन किया।
अपने उद्बोधन में मुमुक्षु कुमकुम कोटड़िया ने अपने परिवारजनों को धन्यवाद देते हुए बताया कि अपने परिवार के आशीर्वाद, उत्तम संस्कार और गुरुजनों की शिक्षा ने उन्हें वैराग्य पथ की ओर अग्रसर किया। उन्होंने मुंगेली से अपने परिजनों के संबंध में अपने संस्मरण बताए।
कार्यक्रम का संचालन नवरतन जैन ने किया एवं आभार प्रदर्शन कन्हैयालाल कोटड़िया ने किया। कार्यक्रम का समापन मुमुक्षु द्वारा मांगलिक के साथ हुआ।