मुंगेली। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एवं 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रत्येक जिले में कांग्रेस की आवाज वक्ताओं का चयन किया जा रहा है। मुंगेली जिले में वक्ता चयन के लिए 27 अप्रेल गुरुवार मुंगेली सर्किट हाउस में साक्षात्कार हुआ। जिसमें कॉंग्रेस पार्टी के वक्ता बनने के इच्छुक साथी गण इस वक्ता चयन कार्यक्रम में सभी 6 ब्लॉकों से 27 वक्ताओं ने हिस्सा लिया।
वक्ता चयन में वक्ताओं से छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की योजनाओं , केंद्र की मोदी सरकार की वादाखिलाफी, छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी दर बनाम केन्द्र की बेरोजगारी दर, मोदी सरकार के भ्रष्टाचार, केन्द्रीय एजेंसियो का दुरूपयोग, महंगाई, भारत के नवनिर्माण और आजादी की लड़ाई में कांग्रेस का योगदान, मोदी राज में देश की संवैधानिक संस्थाओं को समाप्त करने की साजिश, देश में किसानों की स्थिति बनाम छत्तीसगढ़ में किसानों की स्थिति के विषयों पर उनकी वक्ताओं ने बोला। साथ ही उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य समसामयिक विषयों पर भी सभी वक्ता अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में कांग्रेस की आवाज वक्ता चयन अभियान के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुंगेली जिले के प्रभारी प्रदेश प्रवक्ता अजय गंगवानी एवं वंदना राजपूत , सुरेंद्र वर्मा ने विशेष रूप से उपस्थित रहे।
वक्ता की संप्रेक्षण एवं अभिव्यक्ति की क्षमता और कांग्रेस के पक्ष में अपनी बात रखने की योग्यता, वक्ता चयन का ही मुख्य आधार रखा गया था। वक्ता चयन कार्यक्रम में एवं कांग्रेस पार्टी के लोग साक्षात्कार में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मुंगेली जिला प्रभारी श्रीमती सीमा वर्मा ,जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैंस,राकेश पात्रे, हेमेंद्र गोस्वामी नगर पालिका अध्यक्ष,स्वतंत्र मिश्रा अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी,सेवादल जिला अध्यक्ष दिलीप बंजारा, ब्लॉक अध्यक्ष गण लोक राम साहू, रामचंद्र साहू, राजा ठाकुर, घनश्याम वर्मा जागेश्वरी वर्मा संजय यादव अरविंद वैष्णव सागर सोलंकी रामकुमार साहू संजय सोनवानी मंजू शर्मा श्रीमती ललिता सोनी रूपलाल कोसरे, मनजीत पात्रे, हीरा सायशेरा, संजय सिंह ठाकुर,जवाहर साहू राकेश तिवारी,नितेश पाठक लखन कश्यप शोभा कश्यप लकी गर्ग अखिल टोंडर, रमेश राजपूत लक्ष्मी भास्कर नौशाद खान अरविंद बंजारे संतोष जायसवाल आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।