कलेक्टर प्रभात मलिक ने जनचौपाल में सुनीं आमजनमानस की समस्याएं

  • जिले भर से मांग एवं शिकायतों से संबंधित 62 आवेदन मिले

गरियाबंद। जिला कार्यालय गरियाबंद में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले जनचौपाल में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आये 62 लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर प्रभात मलिक ने सभी लोगों की समस्याएं को बारी-बारी से सुना और मौके पर उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार आवेदकों के समस्याओं को यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। जनचौपाल में राजिम की भुनेश्वरी ने भगिनी प्रसुति योजना का लाभ दिलाने, ग्राम पसौद के मकुन्द साहू ने गाड़ी की आरसी बुक दिलाने, ग्राम गिधनी के केजूराम ने पटवारी से री-नंबरिंग की सूची दिलाने, ग्राम पारागांव के गोपाल प्रसाद तिवारी ने आवास, ग्राम पीपरछेड़ी की गौरी सोरी ने अपने पति का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने, ग्राम कुटेना के कलीराम ने शौचालय निर्माण की राशि दिलाने, ग्राम बोडराबांधा के देवेन्द्र, राजेन्द्र व लक्ष्मी श्रीवास ने वन पट्टा, ग्राम पंचायत बोड़की के आश्रित ग्राम फुलझर के ग्रामीणों ने पेयजल हेतु बोर खनन, ग्राम अतरमरा के जगत राम ने मवेशी रखने हेतु शेड, ग्राम धमना के गोंटूराम ने निराश्रित पेंशन सहित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने, वन अधिकार पत्र, भूमि सुधार, सीमांकन, वन अधिकार पत्र दिलाने जैसे विभिन्न आवेदन प्रस्तुत किये। इस पर कलेक्टर ने आवेदकों को उनके आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही करने भरोसा दिलाया। जनचौपाल में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, सभी एस.डी.एम, सभी जनपद सीईओ सहित समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *