भेंट-मुलाकात: बेलतरा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल व अकलतरी में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की घोषणा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेलतरा के लखराम में माँ आदिशक्ति माता चौरा मंदिर पहुंच पूजा-अर्चना की

177 करोड़ रूपए के विभिन्न विकास कार्याें का किया लोकार्पण भूमिपूजन और शिलान्यास

हितग्राहियों को सामग्री और चेक वितरित किए

बिलासपुर/बेलतरा/भेंट-मुलाकात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत 12 मई को क्षेत्रवासियों को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने इसके तहत् बेलतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 22 करोड़ 73 लाख रुपए से अधिक राशि के 27 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 154 करोड़ 71 लाख रुपए से अधिक राशि के 19 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस तरह कुल 177 करोड़ 45 लाख रूपए से अधिक राशि के 46 विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया।

बेलतरा विधानसभा क्षेत्र आगमन पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने क्षेत्रवासियों को सौगात देते हुए टी 13 से लछनपुर लंबाई 4.17 किमी सड़क नवीनीकरण कार्य, सीपत बेलतरा से बाम्हू लंबाई 2.15 किमी, परसाही रोड से उरैहापारा लंबाई 2.50 किमी, पथरा पाल से बाका लंबाई 9.007 किमी, टी 04 बहतराई परसाही रोड लंबाई 6.40 किमी, एल 091 से सरवन देवरी लंबाई 3.92 किमी, उच्चभटठी से निपनिया लंबाई 1.33 किमी, एल 91 से खैरखुण्डी लंबाई 1.35 किमी, एल 22 से बेलपारा लिम्हा पथरापाली लंबाई 2.01 किमी, कार्य टी 13 मोहतराई से चुमकुंआ लंबाई 2.41 किमी, मटियारी बेलतरा रोड नगपुरा से मंजूरपहरी लंबाई 9.84 किमी, टी 02 से धौरामुड़ा लंबाई 7.7 किमी सड़क नवीनीकरण कार्य, सीसी सह सड़क नाली निर्माण कार्य पानी टंकी से धान्धु घर होते हुए भागीरथी श्रीवास के घर तक लंबाई 1 किमी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय सेंदरी में पूर्व निर्मित अधोसंरचना का उन्नयन कार्य, ग्राम जलसों एवं लखराम में नवीन पंचायत भवन का निर्माण, ग्राम रमतला, नगोई, सेलर में उचित मूल्य की दुकान का लोकार्पण, हाईस्कूल टेकर, डगनिया एवं सेलर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, गोबर से पेंट निर्माण यूनिट स्थापना, नाली निर्माण कार्य, रेशम अनुसंधान विकास एवं प्रशिक्षण परिसर कोनी में छात्रावास निर्माण कार्य, लोफंदी से अमतरा पहुंच मार्ग लंबाई 4.40 में सड़क उन्नयन कार्य का लोकार्पण किया।

इसी प्रकार मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत बेलतरा विधानसभा में प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाईस्कूल के 83 शाला भवनों में उन्नयन कार्याें का भूमिपूजन, डब्लूबीएम सड़क निर्माण सेमरताल से पौंसरा पहुंच मार्ग सेमरताल 2300 मीटर, डबलूबीएम सड़क निर्माण गतौरी से भदौरिया खार पहुंच मार्ग सेमरताल 1700 मीटर, बांसशिल्प परियोजना बेलतरा के अंतर्गत कर्मशाला भवन निर्माण एवं डोरमेट्री निर्माण, ग्राम अकलतरी, उच्चभट्ठी एवं गढ़वट में रेट्रोफिटिंग, ग्राम सल्खा के शीकारीपारा, नगोई के शीतलापारा, पौसरा और भरारी नयापारा में एकल ग्राम योजना, पचरी पिंचिंग कार्य, सीसी रोड सह नाली निर्माण, बगलता नाला में पुल निर्माण कार्याें का भूमिपूजन किया। साथ ही बेलतरा तहसील कार्यालय भवन का निर्माण, अरपा नदी पर ग्राम कछार के पास डाईक निर्माण कार्य, 1500 बंदी क्षमता वाली विशेष जेल का निर्माण, बिलासपुर में संभागीय आयुक्त कार्यालय भवन का निर्माण, बिलासपुर रतनपुर फोरलेन से गुरू घासीदास विश्वविद्यालय पहुंच मार्ग एवं इंजीनियरिंग महाविद्यालय पहुंच मार्ग लंबाई 1.15 किमी सड़क चौड़ीकरण कार्याें का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को सामग्री और चेक का प्रतीक स्वरूप वितरण किया।

इस अवसर पर राजस्व मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, अध्यक्ष अपेक्स बैंक बैजनाथ चंद्राकर, अध्यक्ष जिला पंचायत अरुण चौहान, पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक प्रवीण पांडे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी गण उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का लाभ मिलने पर राधिका थनवार ने गीत के माध्यम से किया धन्यवाद

मुख्यमंत्री से बात करते हुए राधिका धनवार ने बताया कि मेरे बच्चे को मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का लाभ मिला है, राधिका ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान को जोड़कर एक सुंदर गीत बनाया है, जिसे गाकर उसने योजना की तारीफ़ और मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में की गई महत्वपूर्ण घोषणाएं :-

• ग्राम पंचायत बेलतरा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला जायेगा ।

• बेलतरा व भादी में मंगल भवन का निर्माण कराया जायेगा ।

• ग्राम पंचायत अकलतरी में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखा खोली जायेगी ।

• ग्राम पंचायत सेलर और लिंगियाडीह के शासकीय हाईस्कूलों का हायर सेकेण्डरी में उन्नयन कराया जायेगा ।

• ग्राम पंचायत खैरा डगनिया में उप स्वास्थ्य केन्द्र के लिए नवीन भवन का निर्माण कराया जायेगा ।

• खूंटाघाट से मस्तूरी नहर के किनारे सड़क सुधार कार्य करायेंगे।

• नवीन प्राथमिक शाला सलखा के लिए भवन निर्माण कराया जायेगा।

• बांका में स्कूल अहाता और अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराया जायेगा ।

• गिधौरी में उचित मूल्य दुकान खोली जायेगी ।

• ग्राम पंचायत बरतोरी में रीपा सेंटर खोला जायेगा।

• ग्राम पंचायत अकलतरी में उप स्वास्थ्य केन्द्र खोला जायेगा।

• ग्राम पंचायत लखराम में पशु डिस्पोजल सेंटर खोला जायेगा।

• हाई स्कूल मोपका का उन्नयन हायर सेकेंडरी स्कूल में।

• खूंटाघाट के समीप ग्राम पंचायत जाली में लिफ्ट इरीगेशन एवं मोपका स्कूल के उन्नयन की घोषणा की।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेलतरा में किया शासकीय नवीन महाविद्यालय भवन निर्माण हेतु पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन

“अरपा पैरी के धार” की प्रस्तुति के साथ हुई कार्यक्रम की शुरुआत

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर जिले के बेलतरा विधानसभा में शासकीय नवीन महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवीन महाविद्यालय के लिए क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि अकलतरी गांव में नरवा, गरुवा, घुरवा, बाड़ी, गोधन न्याय योजना, रीपा जैसी सभी योजनाओं का बहुत अच्छा क्रियान्वयन किया गया है। जिससे आमजन लाभांवित हो रहे हैं। महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। इसी प्रकार अकलतरी में उच्च शिक्षा के विकास के लिए नवीन महाविद्यालय प्रारम्भ किया जा रहा है। महाविद्यालय प्रारम्भ होने से आस पास के बच्चे उच्च शिक्षा गांव में ही प्राप्त करेंगे। उन्हें बाहर जाना नही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा मानव जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जिससे मानव उन्नति की राह की ओर अग्रसर होता है।

गौरतलब है कि शासकीय महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए ग्राम अकलतरी में 10 एकड़ भूमि आबंटित की गई है। महाविद्यालय निर्माण के लिए डीएमएफ मद से प्रारंभिक चरण के अंतर्गत कुल 71 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

अकलतरी में महाविद्यालय प्रारम्भ होने से आस पास के 25 गाँव के लगभग 500 से ज्यादा विद्यार्थी लाभांवित होंगे। उन्हें उच्च शिक्षा के लिए सीपत, रतनपुर, बिलासपुर जैसे शहरों की ओर जाना नही पड़ेगा। राज्य शासन द्वारा क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए सहूलियत देने के लिए अकलतरी में नवीन महाविद्यालय प्रारम्भ किया जा रहा है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 से कॉलेज प्रारंभ हो जाएगा।महाविद्यालय में सत्र प्रारम्भ करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्टॉफ की नियुक्ति भी की जा रही है। जिसमें 6 प्राध्यापक, 1 प्राचार्य 3 लैब टेक्नीशियन, क्लर्क भृत्य सहित 12 पद शामिल हैं। महाविद्यालय में इस सत्र से कला, विज्ञान, वाणिज्य जैसे 3 संकाय प्रारम्भ किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेलतरा के अंतर्गत लखराम में माँ आदिशक्ति माता चौरा मंदिर पहुंच पूजा-अर्चना की। उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।मंदिर दर्शन के बाद मुख्यमंत्री ने ग्राम लखराम के नवीन पंचायत भवन का लोकार्पण किया।

भेंट-मुलाकात : बेलतरा विधानसभा

श्रीमती नंदिनी कश्यप ने राशनकार्ड के संबंध में बताया कि चावल, शक्कर, नमक सब मिल रहा है, लेकिन एलपीजी महंगा हो गया है।

राजकुमार ढीमर ने बताया कि उनकी 10 एकड़ ज़मीन है। 1 लाख 10 हजार रुपए की ऋण माफी हुई है, माफ हुई राशि से घर के लिए बोर कराया, गाड़ी ली है।

किसान लक्ष्मीकान्त ने बताया कि उनके पास तीन एकड़ खेती की जमीन है, उन्हें सरकार की ऋण माफी योजना का लाभ मिला है। उन्होंने अपने खेती में सिचाई क्षमता के विस्तार के लिए बोर कराने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *