Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक में कांग्रेस को 134 भाजपा 65 पर सिमटी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मतगणना जारी है। 224 सीटों वाले राज्य में 10 मई को वोटिंग हुई थी। किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 113 सीटों के आंकड़े तक पहुंचना था ताजा रुझान के अनुसार कांग्रेस134 से अधिक सीटों में बढ़त बना सरकार बनाती दिख रही है। बीजेपी 65 में सिमट गई है जेडीएस के खाते में 21 दिख रहे हैं वहीं अन्य 4 जीत की ओर है। 2018 के चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी मगर इस बार कांग्रेस के पक्ष में जनता जनादेश दिया।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गई इसके बाद ईवीएम की गिनती शुरू हुई, शुरुआती रुझान में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिखा और वो बढ़त बनाए हुए है। वहीं बीजेपी दूसरे और जेडीएस तीसरे नंबर पर है। दोपहर 12 बजे तक कांग्रेस की सरकार बनना तय है।

-रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है. पार्टी 134 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी 65 सीटों पर आगे व जेडीएस 21 अन्य 4 पर है।

बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को मतदान हुआ था और रिकॉर्ड 73.19 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। सत्तारूढ़ भाजपा, कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की जद (एस) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा था।हालांकि, एक्जिट पोल में शुरू से कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलते नजर आ रहा था। जबकि बीजेपी के हाथ से सत्ता निकलते देखी जा रही है। वर्तमान में बीजेपी के पास 116 विधायक हैं। कांग्रेस के 69, जद (एस) के 29, बसपा का एक और दो निर्दलीय हैं। इसके अलावा छह सीटें खाली थी।

राज्य के 36 सेंटर पर काउंटिंग

चुनाव आयोग के मुताबिक, राज्यभर के 36 केंद्रों में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई और दोपहर तक परिणाम के बारे में एक स्पष्ट तस्वीर सामने आने की संभावना है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए राज्यभर में, विशेषकर मतगणना केंद्रों के अंदर और आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *