मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात भाटापारा: सर्व सुविधायुक्त मंडी का होगा निर्माण

छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर राज्यगीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिले में 128 करोड़ 54 लाख रूपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया

कुल 56 करोड़ 18 लाख़ रूपए से अधिक के 174 विकास कार्यों का भूमिपूजन

72 करोड़ 35 लाख़ रूपए से अधिक के 36 विकास कार्यों का किया लोकार्पण

अगरबत्ती यूनिट को संचालित करने वाली माँ सरस्वती महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य पूजा साहू ने बताया कि अभी तक 80 हजार रुपये का समान बेच चुके हैं, जिसमें लगभग 10 हजार रूपये की लागत लगी।

दोना पत्तल यूनिट को संचालित करने वाली सतनाम महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य संगीता बंजारे ने बताया कि अभी तक 50 हजार रुपये का समान बेच चुके हैं, जिसमें लगभग 20 हजार रूपये की लागत लगी और 30 हजार का शुद्ध लाभ मिला।

महामाया स्व-सहायता समूह की सदस्य देविका वर्मा ने बताया कि लगभग 2 माह पूर्व शासन की मदद से 2.50 लाख रुपये की लागत से मिनी दाल मिल इकाई स्थापित की गई है। अभी 20 क्विंटल कृषि विज्ञान केंद्र से अरहर मिला है, इसे प्रोसिसिंग कर खुला बाजार में बेचने की तैयारी है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 15 मई को प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत जिले के विकासखण्ड भाटापारा अंतर्गत ग्राम कड़ार पहुंचे। इस दौरान भाटापारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जिले के 128 करोड़ 54 लाख 34 हजार रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसमें कुल 56 करोड़ 18 लाख़ 97 हजार रूपए के 174 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 72 करोड़ 35 लाख 37 हजार रूपए के 36 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम सिंगारपुर स्थित माँ मावली माता मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के खुशहाली और समृद्धि के लिए की कामना

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने प्रदेश व्यापी भेंट मुलाकात अभियान के तहत भाटापारा विधानसभा अन्तर्गत ग्राम सिंगारपुर स्थित माँ मावली माता मंदिर पहुंचे । उन्होंने मावली माता की पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की सुख-शांति,समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन रायपुर,जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष विद्याभूषण शुक्ला,कृषि उपज मंडी अध्यक्ष भाटापारा सुशील शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भेंट-मुलाक़ात आख़िरी दौर में है, भाटापारा बहुत जागरूक क्षेत्र है।

क़रीब क़रीब सभी विधानसभा क्षेत्र में जनता से मुलाक़ात की।सरकार बनी तो सबसे पहले किसानों का ऋण माफ किया, उनकी समस्या सुनी, उसका निराकरण किया। किसानों को 2500 रुपये प्रति क्विंटल दिए, इस साल का और कुल चार साल की चार किश्त भी किसानों को दिए हैं। श्री बघेल ने कहा कि किसानों की मांग पर अब प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी करेंगे।

मुख्यमंत्री से बात करते हुए किसान दीपक वर्मा ने बताया कि उनके पास 10 एकड़ की खेती है। एक से सवा लाख रुपए का ऋण माफ हुआ है। 90 हजार रुपए का बोनस मिला।

मुख्यमंत्री ने जब राशन कार्ड के बारे में पूछा तो ग्राम कडार की भुनेश्वरी वर्मा ने बताया कि बहु का राशन कार्ड दूसरे ग्राम पंचायत के सरपँच ने बनाया। भुवनेश्वरी ने अपनी जमीन के सीमांकन न होने की समस्या मुख्यमंत्री के सामने रखी, जिसे सुनकर मुख्यमंत्री ने तत्काल सीमांकन करने के निर्देश दिए।

प्रमिला वर्मा ने बताया कि राशन कार्ड बन गया है, चावल, शक्कर, नमक सभी सामग्रियां मिलती हैं। प्रमिला ने मुख्यमंत्री से अपने गांव जरहागांव में गोठान बनाने की मांग करते हुए कहा कि यहां रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बहुत सुंदर बना है। प्रमिला ने खुशी से कहा- तोर भरोसा हे कका।

ऋण पुस्तिका की जगह पर सुझाएं दूसरा शब्द, उचित शब्द सुझाने वाले को एक लाख रुपये

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खेती किसानी से जुड़े शब्दों पर कितने संवेदनशील हैं और हर शब्द की बारीकी पर कितना ध्यान देते हैं। इसकी झलक तब मिली जब उन्होंने मौजूद ग्रामीणों से ही कहा कि आप इसके लिए अच्छा सा सुझाव दें। उपयुक्त सुझाव पर एक लाख रुपये की राशि दी जाएगी। शब्द बहुत जादुई होते हैं और लोगों की भावनाओं से जुड़े रहते हैं। ये उनके स्वाभिमान से भी जुड़े रहते हैं। ऐसे प्रदेश में जहां मुख्यमंत्री ने शपथ ग्रहण के बाद किसानों की कर्जमाफी की घोषणा की। ऋणपुस्तिका शब्द की जगह दूसरे शब्द का खोजा जाना किसान स्वाभिमान से जुड़ी बात है।

मुख्यमंत्री ने बात करते हुए शीतला ठाकुर ने बताया कि उनके समूह ने अब तक 14 हजार क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट बनाया है। इससे 2 लाख 85 हजार का लाभ अर्जित किया। गोधान न्याय योजना के अंतर्गत गोबर खरीदी से लाभान्वित हो रही ब्रिज बाई ने कहा कि मैंने अब तक 50 क्विंटल गोबर बेचे हैं। पैसे मिल रहे हैं। योजना अच्छी है। ब्रिज बाई ने कहा कि अब घर बैठे काम कर रहे हैं।

बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ ले रही ममता ने बताया कि उसने अभी स्नातक तक की शिक्षा प्राप्त की है। अभी 2500 रुपये रुपए मिला है। ममता ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि आप बेरोजगारी भत्ता की राशि बढ़ा दीजिए, जिसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा हमारा उद्देश्य सबको रोजगार देना है।

गोधन न्याय योजना में नीलम यादव ने अब तक 35 हजार रुपए से ज्यादा का गोबर बेचा है। इस योजना की तारीफ करते हुए नीलम ने बताया कि अब इन पैसों का उपयोग जरूरी कामों और घर खर्चे में होता है। मुख्यमंत्री ने बात करते हुए शीतला ठाकुर ने बताया कि उनके समूह ने अब तक 14 हजार क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट बनाया है। इससे 2 लाख 85 हजार का लाभ अर्जित किया।

यशराज देवांगन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ते हैं। मुख्यमंत्री से अंग्रेजी में बात करते हुए यशराज ने बताया कि अच्छी पढ़ाई होती है, फैकल्टी और टीचर्स भी बहुत अच्छे हैं। बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री सुपोषण योजना की लाभान्वित रुक्मणि ध्रुव ने बताया कि इस योजना का बहुत लाभ मिला। बच्चे का वजन बढ़ा है और अब वह पहले से स्वस्थ है।

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की मेधावी छात्रा आस गुप्ता ने कक्षा बारहवीं में 85.08 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।आस ने मुख्यमंत्री के समक्ष एक कविता भी पढ़कर सरकार की योजनाओं की सराहना की।

हाट बाजार क्लीनिक योजना की लाभान्वित सुनीता डहरिया ने बताया कि इस योजना से बहुत लाभ हो रहा है। समय पर गाड़ी आती है, निःशुल्क इलाज, दवाइयां और जांच की सुविधा मिलती है।

हाट बाजार क्लीनिक योजना से जुड़ा अपना अनुभव बताते हुए संतरीन ने बताया कि एक दिन बाजार में हाट बाजार योजना की गाड़ी खड़ी देखी, वहां जाकर पूछा दवाई मिलेगी क्या ? डॉक्टर ने कहा पहले जांच करा लीजिये उस हिसाब से दवाई दे देंगे, मैंने ठीक है कहा।

जांच में पता चला कि शरीर में खून की कमी है, डॉक्टर ने उस हिसाब से दवाई दी और सलाह देते हुए कहा कि आप पानी अच्छी तरह पिया कीजिये, मैं अब नियमित जांच कराती हूं। संतरीन ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।

कडार में आयोजित भेंट-मुलाकात में की गई महत्वपूर्ण घोषणाएं …..

  • करही मेकरी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल।
  • भाटापारा विधानसभा में सर्व सुविधायुक्त मंडी का निर्माण किया जायेगा।
  • निपनिया में थाना खोला जायेगा ।
  • भाटापारा में इन्डोर स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा।
  • बिटकुली में जिला सहकारी बैंक की स्थापना की जायेगी।
  • कोसमंदा से अकलतरा तक सड़क निर्माण करवाया जायेगा।
  • शिवलाल मेहता हाई स्कूल के लिये भवन का निर्माण किया जायेगा ।
  • ग्राम पंचायत अकलतरा के हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी में उन्नयन किया जायेगा।
  • ग्राम कड़ार में विभिन्न सी.सी. रोड निर्माण करवाया जायेगा।
  • कोदवा में तालाब का सौंदर्यीकरण किया जायेगा।
  • सिमगा ब्लॉक के खरधर से धाबनी पुलिया, रपटा निर्माण करवाया जायेगा।
  • बलौदाबाजार-भाटापारा सड़‌क चौड़ीकरण किया जायेगा।
  • मावलीमाता मंदिर सिंगारपुर पहुँच मार्ग का सौंदयीकरण और पर्यटन स्थल के रूप में उन्नयन।

~मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम कडार निवासी किसान ढेलुराम साहू के घर स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी व्यजंनों का चखा स्वाद

~खाने में परोसा गया मुनगा, रखिया बड़ी, लाल और कांदा भाजी, खट्टा जिमिकांदा और सिलबट्टे में पिसा हुआ आम का चटनी

~साहू परिवार ने तिलक-आरती से पुष्प-गुच्छ और श्रीफल भेंट कर किया मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत आज भाटापारा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम कडार पहुंचे। मुख्यमंत्री ग्राम कड़ार में अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के बाद किसान ढेलुराम साहू के आतिथ्य में भोजन के लिए पहुंचे।

साहू परिवार ने घर के मुख्य द्वार पर अपने अतिथि मुख्यमंत्री का तिलक-आरती, पुष्प-गुच्छ तथा शाल भेंटकर आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने साहू परिवार के सदस्यों द्वारा सादगी के साथ परोसे गए स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी भोजन का स्वाद लिया। साहू परिवार ने मुख्यमंत्री को भोजन में चावल, दाल, रोटी के साथ कान्दा और लाल भाजी, मुनगा-बड़ी,खट्टा जिमी कांदा,आलू परवल,कुम्हड़ा की सब्जी, पापड़, सलाद और विशेष रुप से सिलबट्टे में पिसा हुआ कच्चे आम का चटनी भी परोसा।

गृह स्वामी ढेलुराम साहू और उनके बेटे एवं बहु मुख्यमंत्री जी के उनके घर आकर भोजन करने पर गदगद हो रहे थे। मुख्यमंत्री ने स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी भोजन के लिए श्री साहू एवं उनके परिजनों को उपहार भेंटकर धन्यवाद दिया।

मुख्यमंत्री को अपने आतिथ्य में परिवार के बीच बैठकर भोजन करता पाकर परिवारजन खुशी से गदगद थे। मुख्यमंत्री को श्री साहू ने बताया कि उनके पास लगभग 3.5 एकड़ कृषि भूमि। परिवार में दिव्यांग भाई सहित एक बेटा और उनका परिवार संयुक्त रूप से रहते हैं।परिवार के सदस्य खेती किसानी के अलावा अन्य मजदूरी का कार्य भी करते है। परिवार को शासन की विभिन्न योजना जैसे राशन वितरण, बिजली बिल हाफ योजना आदि का लाभ मिल रहा है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू, जीव जंतु कल्याण बोर्ड अध्यक्ष विद्याभूषण शुक्ला, अध्यक्ष कृषि उपज मंडी भाटापारा सुशील शुक्ला भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *