मुंगेली जिले के कोदवा में खुलेआम बिक रही अवैध शराब, आबकारी विभाग बना मूकदर्शक

मुंगेली। जिले के गांव गांव में अवैध शराब का कारोबार खुलेआम चल रहा है। फिर भी पुलिस एवं आबकारी विभाग अफसर अवैध बिक्री पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं। खासबात यह कि कोदवा गांव के नहर क्षेत्र के समीप एक युवक शासकीय जगह में कब्जा कर टपरी बनाकर 24 घंटे शराब बेच रहा है मगर आबकारी विभाग के लोग कार्यवाही के लिए आते है जरूर मगर मेल मुलाकात कर बिना कार्यवाही किए लौट जाते है जस आसपास के लोगों में विभाग के संरक्षण की भनक लगने के बाद तीव्र आक्रोश बनते देखा जा रहा है। इसकी जानकारी पुलिस और आबकारी अफसरों को हैं। शराब कोचियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। जिसके चलते अवैध शराब विक्रेता खुलेआम अवैध शराब बेच रहे हैं।

बता दें कि अभी कोदवा नहर के पास रोजाना सुबह 5 बजे से रात 12 बजे तक अवैध शराब की खुलेआम बिक्री एक युवक करता है। कोदवा क्षेत्र लंबे समय से संवेदनशील क्षेत्र में आता है जहां अनेको बार अप्रिय स्थिति निर्मित हो चुकी है बावजूद चल रहे अवैध शराब के कारोबार पर पुलिस चाहकर भी अंकुश नही लगा पा रही है।

इस संबंध में पूछने पर पुलिस का कहना है कि मैं जैसे ही छापा मारने जाता हूं पता नहीं सारी की सारी शराब की बोतलें गायब हो जाती है। इसका सीधा मतलब यदि पुलिस आमजनमानस की शिकायत में कार्यवाही के मूड में नजर आती है तो आबकारी विभाग अथवा कोचिया लोगों के मुखबिर सतर्क कर सभी शराब गायब कर देते हैं और वापस पुलिस के चले जाने के बाद धड़ल्ले से अवैध शराब बेचना शुरू कर देते हैं।

मालूम हो मुंगेली जिले के कोदवा क्षेत्र में बिक रहे अवैध शराब विक्रेता दिनदहाड़े जगह-जगह अवैध शराब खुलेआम बेच रहे हैं। इसके बावजूद भी पुलिस एवं आबकारी विभाग अफसर हाथ पर हाथ रखे बैठे हुए हैं। अवैध शराब पर अंकुश को लेकर पुलिस गंभीर नहीं है। एक तरफ सभी समाज शराब पर अंकुश लगाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहा है। जिससे लोग नशा से मुक्ति पा सकें। दूसरी ओर नगर में गली मोहल्लों में खुलेआम अवैध शराब मिल रही है। जिसकी वजह से लोग शराब लत को छोड़ नहीं पा रहे हैं और उनके घर उजड़ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *