Home छत्तीसगढ़ गौरेला पेंड्रा मरवाही : रीपा के तहत समूह की महिलाएं दाल मिल...

गौरेला पेंड्रा मरवाही : रीपा के तहत समूह की महिलाएं दाल मिल की बनी मालिक…..

299
0

गौरेला पेंड्रा मरवाही : रीपा के तहत समूह की महिलाएं दाल मिल की बनी मालिक

गौरेला पेंड्रा मरवाही : महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) के तहत मरवाही के ग्राम पंचायत डोंगरिया के आदि शक्ति किरण महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं दाल मिल की मालिक बन गई हैं।

यह तभी साकार हो सका है जब प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने ग्रामीण क्षेत्रों में गांव के लोगों के लिए रोजगार के साथ साथ उद्यम करने तथा उसका मालिकाना हक देने प्रदेश के सभी विकासखंडो में रीपा की स्थापना किए हैं।

यह असंभव सा लगने वाला सपना धरातल पर हकीकत में उतर आया है। जनपद पंचायत मरवाही के ग्राम पंचायत डोंगरिया के आदि शक्ति किरण महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा दाल प्रसंस्करण इकाई का संचालन कर अभी तक कुल छह क्विंटल दाल उत्पादन और चार क्विंटल दाल की बिक्री कर फूले नहीं समा रही है।

आसपास के आमजन भी क्षेत्र में स्थापित उद्योग को देखने आ रहे हैं, इससे यहां कार्य कर रहे महिला उद्यमियों का मनोबल बढ़ा है। महिलाएं उद्योग का संचालन कर खुद को गौरवान्वित महसूस करने के साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद भी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here