IAS की कोचिंग कर रहे युवक की हत्या था,मामला में प्रेम प्रसंग से जुड़े होने का संदेह

अम्बिकापुर किराना व्यवसायी का पुत्र बिलासपुर में रह कर रहा था कोचिंग

सीसीटीवी से तह तक जाने की जा रही कोशिश

बिलासपुर । 24 घंटे पूर्व अंबिकापुर के छात्र की हत्या करके कार सवार बदमाशों ने लाश को रायपुर नेशनल हाईवे पर छोड़ दिया और भाग गए। बिलासपुर में मंगला के चंद्र विहार कॉलोनी में किराये में यश साहू रहता था। उसके पिता अंबिकापुर में किराना व्यवसाय करते हैं| यह मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है मंगलवार की दोपहर को पुलिस को सूचना मिली कि चलती कार से एक युवक के शव को सिरगिट्टी स्थित गोबर पेट्रोल पंप के सामने फेंक दिया गया। पुलिस सोशल मीडिया की मदद से युवक की तस्वीर वायरल करके उसकी पहचान में लगी हुई थी| मृतक दिल्ली IAS बिलासपुर में कोचिंग किया करता था| कोचिंग से लौटते वक्त आखिरी बार उसने अपने पिता से कॉल पर बात की| उसके बात उसका कुछ पता नहीं था इसी वजह से उसके दोस्त उसकी तलाश कर रहे थे|आरोपियों ने मृतक यश साहू के मोबाइल से उसके दोस्त हार्दिक बंसल को मंगलवार शाम करीब 5 बजे फोन पर कहा, अपने दोस्त यश साहू को ले जाओ। जिसके बाद हार्दिक बंसल कुछ लोगों के साथ यश साहू को लेने आरोपियों द्वारा बताई गई जगह पर गया, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। आरोपियों ने काफी देर तक मृतक के दोस्तों को गुमराह करते रहे। फिर रेलवे स्टेशन के पास यश साहू का मोबाइल फेक कर चल गए| यश साहू की मृत्यु दोपहर को ही हो चुकी थी लेकिन आरोपी लगातार उसके दोस्तों को गुमराह कर रहे थे| पुलिस सोशल मीडिया में तस्वीर वायरल की। इस बीच रात में युवक तस्वीर देखकर उसके दोस्तों ने शव की पहचान अंबिकापुर जिले के यश साहू 18 पिता राजेश साहू के रूप में की| सूत्रों की माने तो यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है बताया गया है कि युवक लड़की से मिलने गया था और उसके रिश्तेदारों ने उसे देख लिया| फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है सीसीटीवी के आधार पर जिस गाड़ी से शव को फेंका गया उसकी पहचान की जा रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *