पीएससी भर्ती में हुई अनियमितता को लेकर मुंगेली में युवा मोर्चा की प्रेस वार्ता

19 जून को युवामोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में मुख्यमंत्री निवास का घेराव

मुंगेली/ छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने पीएससी में घोटाला करके अपने लोगों को उपकृत कर प्रतिभाशाली युवाओं के साथ अन्याय किया है। ये बातें पत्रकारों से बातचीत में युवामोर्चा के जिला प्रभारी अंकुश सिंह ने कही। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक व पूर्व विधायक विक्रम मोहले,अमितेष आर्य उपस्थित थे।

अटल परिसर जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिला युवामोर्चा प्रभारी अंकुश सिंह ने आगे कहा कि प्रतिभाशाली युवा अच्छे प्रशासनिक पोस्ट को प्राप्त करने सालों साल मेहनत करते हैं उनकी मेहनत व काबलियत को नेता व अधिकारियों के पुत्र पुत्रियों को उपकृत करने दरकिनार कर दिया गया। अधिकारी के बेटे के नाम से सरनेम हटा दिया गया। बेरोजगारों को भत्ता के नाम पर संख्या को कम से कम करने के उद्देश्य से तमाम औपचारिकताओं को पूरा करने तरह तरह के नियम लगाकर परेशान किया गया है। अंकुश सिंह ने पीएससी परीक्षा परिणाम की उच्च स्तरीय जांच कराकर परिणाम रद्द कर फिर से परीक्षा लेने,आयोग के अध्यक्ष को तत्काल निलंबित करने तथा उनके कार्यकाल की जाँच कराने की मांग शासन से की है। इन सब बातों को लेकर प्रदेश युवामोर्चा 19 जून को युवामोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगा।

इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक, राजेंद्र वैष्णव,पूर्व विधायक विक्रम मोहले,युवामोर्चा जिला महामंत्री अमितेष आर्य,करण सिंह, यश गुप्ता,कोटूमल दादवानी,सुनील सोनी,मनोहर मोहले तथा जिला मीडिया प्रभारी सुनील पाठक, विधानसभा मीडिया प्रभारी भूपेंद्र सिंह, सह प्रभारी सुनील लखवानी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *