अपर कलेक्टर तीर्थराज के विदाई पर नम हुई आंखे…

मुंगेली। अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल को मुंगेली के सामाजिक संस्था, जागरूक मीडिया समूह व गणमान्य नागरिकों की ओर से शुक्रवार को भावभीनी बिदाई दी गई।

मुंगेली के एक होटल में आयोजित विदाई कार्यक्रम में एसडीओपी एसआर घृतलहरे, तहसीलदार शेखर पटेल,चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजकुमार वाधवा, प्रेस क्लब सचिव योगेश शर्मा सहित राजनैतिक दलों,सामाजिक संस्था स्टार ऑफ टुमारो के पदाधिकारियों सहित गणमान्य नागरिकों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर तीर्थराज अग्रवाल को भावुक मन से विदाई दी और उनके उज्जवल एवं सुखद भविष्य की कामना की।

उनके सहज, सरल,सौम्य व्यवहार और कार्यशैली को सभी ने सराहा। विदाई की बेला में अनेकों आंखे नम हुई और तीर्थराज अग्रवाल भी लोगों की भावनाओं से अभिभूत होकर अपने आपको भावुक होने से रोक नहीं पाए। विदाई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तीर्थराज अग्रवाल ने कहा कि लगभग तीन वर्षों वर्षों के कार्यकाल में आप सबके जुड़ाव ने मुझे भावुक कर दिया है। श्री अग्रवाल ने कहा कि मुंगेली जिले में मीडिया के साथियों व कुशल अधिकारियों की टीम के साथ काम करना अच्छा अनुभव रहा।

मैंने अपने अब तक के कार्यकाल की सबसे बढ़िया टीम इस जिले में पाई है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी होने के नाते हम सबका यह दायित्व है कि हम समाज को बेहतर व्यवस्था दें व जन सामान्य के प्रति संवेदनशील रहें। श्री अग्रवाल ने सभी मीडिया के साथियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिले का कार्यकाल मेरे लिए अविस्मरणीय रहेगा। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिले के विकास के लिए पूरी कर्तव्यनिष्ठा से जुटे रहने का संदेश दिया। तहसीलदार शेखर पटेल ने अपर कलेक्टर को एक संवेदनाओं से परिपूर्ण व्यक्तित्व बताते हुए कहा कि उनके सहज, शांत व सहयोगी व्यवहार तथा कुशल मार्गदर्शन की जिले के विकास कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर को प्रेस क्लब, चैंबर ऑफ कॉमर्स,स्टार ऑफ टुमारो परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पाठक,सुशील शुक्ला, सुनील पाठक,मनीष शर्मा, प्रशांत शर्मा,भूपेंद्र सिंह,रोमी अग्रवाल, रामशरण यादव,विनोद यादव,नीलकमल सिंह,रोहित कश्यप, सुनील लखवानी,वाजिद, नइम,संजय जायसवाल, स्वतंत्र तिवारी,सहितजनसंपर्क विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *