DA, HRA, वेतन विसंगति,पुरानी पेंशन हेतु पुरानी सेवा गणना,पूर्ण पेंशन जैसे 5 मांगो पर होगा 7 जुलाई को महाआंदोलन, प्रदेश के सारे विभाग के कामकाज रहेंगे ठप्प

धरना आंदोलन प्रदर्शन,कर्मचारी करेंगे अब आर-पार की लड़ाई

मुंगेली। प्रदेश के कर्मचारी,सरकार द्वारा किये जा रहे उपेक्षा से आक्रोशित हैं, लंबे समय से केंद्र के समान DA और सातवें वेतनमान के अनुरूप HRA, विभिन्न सँवर्ग में व्याप्त वेतन विसंगति को दूर करने,पूर्ण पेंशन हेतु पुरानी सेवा गणना करने जैसे मांगो को लेकर वे कई बार सरकार को ज्ञापन,मुलाकात,हड़ताल आदि के माध्यम से अपनी आवाज मुखर कर चुके हैं, परन्तु सरकार की उदासीनता और उपेक्षा के चलते प्रदेश कर्मचारियों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। मात्र DA से ही प्रत्येक कर्मचारी को प्रतिमाह 5000 से 15000 का नुकसान हो रहा है वह भी विगत साढ़े चार साल से।

शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष और अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक बलराज सिंह, दीपक वेन्ताल, मोहन लहरी, भूपेंद्र बंजारे, रमन शर्मा ने 7 जुलाई को मोर्चा द्वारा आहूत एक दिवसीय महाआंदोलन की जानकारी देते हुये बताया कि 7 जुलाई को प्रदेश के सभी विभाग के कामकाज ठप्प रहेंगे और समस्त कर्मचारी अधिकारी सामूहिक अवकाश लेकर आंदोलन पर रहेंगे। संयुक्त मोर्चा में अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के समस्त सन्गठन, महासंघ के समस्त सन्गठन तथा शिक्षक एल बी सँवर्ग के प्रमुख संगठन टीचर्स एसोसिएशन, छ. ग. शालेय शिक्षक संघ, संयुक्त शिक्षक संघ सहायक शिक्षक फेडरेशन, नवीन शिक्षक संघ शामिल है। 7 जुलाई का धरना समस्त ब्लाक मुख्यालय,जिला मुख्यालय में दिया जाएगा,जिसमे सभी विभाग के समस्त कर्मचारी शामिल रहेंगे। यदि सरकार इतने पर भी कोई निर्णय इन मांगों पर नही लेती है तो फिर आगामी अगस्त माह से अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरुआत की जावेगी।

अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने समस्त अधिकारी कर्मचारियो को स्वस्फूर्त इस आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है ताकि शासन द्वारा कर्मचारियों के किये जा रहे आर्थिक शोषण से मुक्ति पाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *