किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए लगन के साथ कड़ी मेहनत करना जरूरी है,कला के क्षेत्र में भी कैरियर बनाया जा सकता है- कलेक्टर राहुल देव

कलेक्टर पहुंचे कला केन्द्र, प्रशिक्षणार्थियों के प्रतिभा को सराहा

मुंगेली। कलेक्टर राहुल देव ने कला केन्द्र पहुंचकर वहां संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने वहां शास्त्रीय संगीत, आडिटोरियम एवं रिकार्डिंग कक्ष में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों से बातचीत की और उनके प्रतिभा की सराहना की। उन्होंने कहा कि कला के क्षेत्र में भी कैरियर बनाया जा सकता है। किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए लगन के साथ कड़ी मेहनत करना जरूरी है। कलेक्टर ने वहां उपस्थित प्रशिक्षणकर्ताओं से कहा कि कला केन्द्र में जिले के साथ अन्य जिले के बच्चे एवं युवाएं भी प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी प्रतिभा को निखार सकें। इस हेतु बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण प्रदान करें। समय-समय पर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाए। जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा जिले के बच्चों एवं युवाओं के नैसर्गिक प्रतिभाओं को निखारने हेतु कला केन्द्र की स्थापना की गई है, जिसमें विभिन्न विधाओं जैसे चित्रकला, कत्थक, गायन, गिटार, तबला, डांस, हारमोनियम आदि में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नायब तहसीलदार अंकित राजपूत ने बताया कि कला केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों एवं युवाओं के साथ प्रशिक्षण देने के इच्छुक व्यक्ति भी सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *