20 मवेशियों को गोठान में शिफ्ट किया गया
मुंगेली। खुलें में घूमने वाले मवेशियों को पकड़ने शुक्रवार की रात जिला प्रशासन ने विशेष अभियान चलाया। इस दौरान दाऊपारा मार्ग और शहर के अन्य हिस्सों से रात में 20 मवेशियों को सड़क से पकड़कर गोठान में शिफ्ट किया गया।
कलेक्टर राहुल देव की स्वयं मौजूदगी व निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा सड़क को मवेशी मुक्त बनाने लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत रात में भी विशेष अभियान का आगाज किया गया है।
मवेशी मालिकों से अपने पालतू जानवरों को बाहर नहीं छोड़ें इसके लिए भी समझाइश दी जा रही है। सड़को पर दिखने वाले मवेशियों को पकड़ने के बाद शहरी समेत ग्रामीण गोठान ले जाया जा रहा है।
वहीं लंबे समय से आवारा मवेशियों को पकड़ने मुंगेली नगर पालिका परिषद ने कोई दिलचस्पी नही दिखाई,सीएमओ अनुभव सिंह भी मुख्यालय न रहकर अन्यत्र जगह से आना जाना करते हैं। मुंगेली नगर पालिका प्रशासन आवारा पशुओं को पकड़ने अथवा मवेशियों के मालिकों पर कोई कार्यवाही नही की।जिसके कारण भी संभवतः जिले के मुखिया स्वयं रात घुमंतू मवेशियों को गोठान शिफ्ट करने एवं उनके गले मे रेडियम बेल्ट लगाने तत्परता दिखाई।
रात के अंधेरे में भी मवेशी और राहगीर दोनों सुरक्षित रहें इसके लिए पकड़े जा रहें मवेशियों के गले में जिला प्रशासन की टीम द्वारा रेडियम पट्टी बांधा भी गया है। कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर सड़कों को मवेशी मुक्त बनाने विभिन्न स्तरों पर प्रयास जारी है।