बॉम्बे हाई कोर्ट के जस्टिस रोहित बी. देव ने भरी अदालत में इस्तीफा दे दिया। उन्होंने शुक्रवार को एक की सुनवाई के दौरान जज के पद इस्तीफे का ऐलान किया। बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच में बैठने वाले जज रोहित बी. देव ने इस्तीफा देते हुए माफी भी मांग ली। उन्होंने कहा कि मेरे मन में किसी के लिए भी खटास नहीं है। मैं किसी के भी बारे में गलत ख्याल नहीं रखता। इसके साथ ही यदि मैंने किसी को आहत किया हो या फिर मेरी किसी बात या काम से किसी को कष्ट पहुंचा हो तो इसके लिए भी मैं माफी मांगता हूं। वकीलों की मौजूदगी में ही जज ने आगे कहा कि मैं अपने आत्मसम्मान के खिलाफ जाकर काम नहीं कर सकता। हालांक उन्होंने यह नहीं बताया कि वह किस बात से नाराज हैं और किस चीज को वह अपने आत्मसम्मान के खिलाफ मानते हैं। जस्टिस रोहित बी. देव कई अहम मामलों की सुनवाई करने वाली बेंच का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने ही प्रोफेसर जी. साई बाबा को माओवादी लिंक के आरोपों से बरी किया था। इसके अलावा समृद्धि एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट के ठेकेदारों के खिलाफ ऐक्शन पर रोक लगाने वाले महाराष्ट्र सरकार के फैसले को खारिज करने वाली बेंच का भी वह हिस्सा थे।