0 आरोपियों से नकदी, लैपटॉप समेत लाखों की सट्टा-पट्टी जप्त
रायपुर। राजधानी रायपुर की तेलीबांधा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा संचालित करने वाले आरोपियों के ठिकाने पर दबिश देकर अनिल चावला और संजय नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। तथा आरोपियों के पास से 8 नग मोबाइल,1 नग लैपटॉप, तीन हजार नकदी सहित लाखों का सट्टा पट्टी बरामद किया गया है। दोनों आरोपी श्याम नगर स्थित घर में ही बैठकर तमिलनाडु प्रीमियर लीग के मैच में सट्टा खिला रहे थे. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार तेलीबांधा पुलिस को श्याम नगर तेलीबांधा में हाईटेक तरीके से क्रिकेट सट्टा चलाए जाने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस टीम के द्वारा श्याम नगर में दबिश देकर एक मकान में अनिल चावला और संजय मिलकर ऑनलाइन एप के माध्यम से क्रिकेट सट्टा खिला रहे थे। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा उनके पास एक लैपटॉप और 8 मोबाइल समेत डेढ़ लाख का सामान जब्त किया गया. सट्टा लाखों का है, तमिलनाडु में, विदेशों में भी जो क्रिकेट होते हैं उसमें सट्टा लगाते हैं। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 4 ( क ) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।



