गरियाबंद। सामान्य प्रशासन विभाग के मार्गदर्शन व कलेक्टर के निर्देश अनुसार विश्व आदिवासी दिवस 09 अगस्त 2023 को वन विभाग के ऑक्शन हॉल गरियाबंद में विविध आयोजन किया गया है। इस अवसर पर राजिम विधानसभा क्षेत्र से माननीय विधायक अमितेश शुक्ल मुख्य अतिथि रहेंगें। इस अवसर पर अनुसूचित क्षेत्र हेतु शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से नागरिकों का लाभ दिया जायेगा। आदिवासी विकास विभाग द्वारा व्यक्तिगत,सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्रों का वितरण, ऋण पुस्तिका का वितरण, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित गरियाबंद के स्वीकृत हितग्राहियों को ऋण वितरण, कृषि विभाग द्वारा उड़द मिनीकिट वितरण, उद्यानिकी विभाग द्वारा सब्जी बीज वितरण,जिला शिक्षा अधिकारी एवं पशु विभाग द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण, जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित गरियाबंद वनमण्डल, गरियाबंद द्वारा हितग्राहियों को तेंदुपत्ता संग्राहक सुरक्षा अनुदान, तेंदुपत्ता बोनस, पारिश्रमिक वितरण, लीड बैंक एवं जिला सहकारी बैंक मर्यादित गरियाबंद द्वारा के.सी.सी. ऋण, क्रेड़ा विभाग द्वारा सबमर्सिबल पंप का वितरण एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा के तहत स्वीकृत कार्यो के कार्यादेश वितरण किया जायेगा।