मुंगेली: चुनावी डिफाल्टर दावेदारों की सूची प्रदेश अध्यक्ष को भेजने की है तैयारी

आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सभी प्रमुख राजनैतिक दलो के दावेदारों अपने अपने ढंग से दावेदारी कर रहे है वो होता भी है मगर इस बार छत्तीसगढ़ राज्य के मुंगेली जिले के पत्रकारों में डिफाल्टर दावेदारों की सूची बनाई जा रही है साथ ही सभी पत्रकार अपने अपने मीडिया संस्थानों में लगे विज्ञापनों व देयकों की बकाया राशि की सूची सभी प्रमुख राजनैतिक दलों के अध्यक्ष को सौंप टिकट नही देने का प्रस्ताव रखने जा रहे हैं।
निश्चित तौर पर हर गतिविधियों में मीडिया हर समय सकारात्मक ढंग से लोगों को सामने लाते रही है मगर कुछ ऐसे लोग मुंगेली जिले के है जो लंबे समय से मोटी रकम बाजार से वसूली के बावजूद देनदारियों को नही कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ लोकसेवक लोगों से मीडिया के हवाले से चंदाख़ोरी की भी शिकायत मिली है जिन्हें भी उनकी पार्टी प्रमुख से अवगत कराने का निर्णय मुंगेली के पत्रकारों ने लिया है।

मालूम हो बहुत से सफेदपोश ऐसे भी है जो अपने को दावेदारों की लिस्ट में पहला और दूसरा होने का दावा करते हैं जगह जगह दीवालों में दावेदारी प्रदर्शित करने लगे है मगर जमीनी हकीकत इनकी कुछ और ही चर्चा में है निश्चित तौर पर आमजनमानस को भी ऐसे दोगले रूप वाले नेतानुमा लोगों की शिकायत पोस्टकार्ड अथवा विभिन्न सन्देश के माध्यम से सभी राजनैतिक दलों के प्रमुखों से किया जाना चाहिए ताकि अपने क्षेत्र में एक सच्चे जनसेवक का चुनाव किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *