
महामाया आईटीआई बिलासपुर में अदानी ग्रुप मुद्रा सोलर प्राइवेट लिमिटेड कच्छ से कैंपस इंटरव्यू: सैकड़ो प्रशिक्षितों का हुआ चयन






बिलासपुर ।महामाया आईटीआई बिलासपुर में अदानी ग्रुप मुद्रा सोलर प्राइवेट लिमिटेड कच्छ गुजरात के द्वारा आईटीआई पास प्रशिक्षित उम्मीदवार का 16 सेक्टर में कार्य करने के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया गया संस्थान के डायरेक्टर एस एल साहू ने बताया कि इस कैंपस इंटरव्यू में हमारे महामाया आईटीआई से पास 18 से 29 वर्ष के प्रशिक्षित उम्मीदवार सम्मिलित हुए साथ ही साथ छत्तीसगढ़ के विभिन्न आईटीआई से एवं अन्य राज्यों बिहार झारखंड उत्तर प्रदेश उड़ीसा उत्तराखंड गुजरात से भी आईटीआई पास प्रशिक्षित उम्मीदवार ने कैंपस इंटरव्यू में सम्मिलित हुए और इस कार्यक्रम में में पावर ग्रुप के योगेश चौहान ने अदानी सोलर के कक्ष गुजरात में स्थित सोलर कंपनी का विभिन्न प्रकार के वीडियो कार्य की प्रकृति एवं सोलर तकनीक का भविष्य पर वक्ताय दिए और कैंपस के दौरान सभी प्रशिक्षित उम्मीदवारों से विभिन्न पहलुओं पर चर्चा समझाएं और इस प्लेसमेंट सिविल में लगभग 250 प्रशिक्षण उम्मीदवारों ने भाग लिया जिसमें 131 प्रशिक्षु अदानी ग्रुप के लिए चयनित हुए बाकी सभी उम्मीदवार को संस्थान के डायरेक्टर श्री साहू ने उज्जवल भविष्य की कामनाएं एवं बधाई दी और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के प्रशिक्षित अधिकारी पीएस राठौर राजेश साहू ज्ञान चंद्र साहू मनोज गौरव ज्ञानेश्वर बरगा प्रमोद ठाकुर सिंह वीरेंद्र अरुण कमल सेन अभिनव अजय बलराम रजत सुनील गोलू गीतांजलि अनीता सुनीता एवं सभी स्टाफ का विशेष सहयोग रहा