पीड़ित परिवार की मदद हेतु अधिकारियों को दिया निर्देश
मुंगेली। ग्राम पंचायत धनगांव चालान में आग लगने से महेश यादव जी के घर में 2 भैंस 10 बकरीया आगजनी की चपेट में आकर मृत हो गई। इस आगजनी की घटना से परिवार को जानवरों की मृत्यु के रूप में आर्थिक हानि उठानी पड़ी। यह बकरी और पशु उनकी आजीविका का बड़ा साधन था। मामले की जानकारी मिलने पर उपाध्यक्ष जिला पंचायत संजीत बनर्जी ने पीड़ित परिवार से ग्राम में जाकर मुलाकात की। उपस्थित ग्रामीण जनों के साथ घटनास्थल का श्री बनर्जी ने निरीक्षण किया। श्री बनर्जी ने इस हृदय विदारक घटना के लिए शोक व्यक्त किया। उन्होंने तत्काल राजस्व और पशुधन विकास विभाग को मामले की सूचना देते हुए यथोचित आर्थिक सहायता एवं अन्य कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। इसके अलावा बकरी एवं पशु शेड निर्माण कार्य हेतु जिला पंचायत के संबंधित अधिकारियों को कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने को आदेशित किया। संजीत बनर्जी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की घटना से परिवार को आर्थिक एवं मानसिक रूप से बड़ी क्षति पहुंचती है। रात्रि में घटना होने के कारण परिवार को बड़ी हानि उठानी पड़ी। बनर्जी जी ने ग्रामीण जनों से अपील करते हुए कहा कि उक्त घटना से सीख लेते हुए पशु आवास में यथोचित सावधानी बरतनी चाहिए। इस तरह की घटनाएं आसपास के क्षेत्र में लगातार आती रहती है। जिसमें प्राकृतिक के साथ ही साथ मानवीय कार्य भी जिम्मेदार होते हैं। हम सभी पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद के लिए प्रयासरत हैं। प्रशासनिक रूप से नियमानुसार कार्यवाही कर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम की जनप्रतिनिधि गण एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।