Home छत्तीसगढ़ आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनाने का कार्य गंभीरतापूर्वक करें – कलेक्टर

आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनाने का कार्य गंभीरतापूर्वक करें – कलेक्टर

140
0

कार्य को गंभीरता से नहीं लेने पर दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी समय-सीमा की बैठक संपन्न

मुंगेली. 22 अगस्त कलेक्टर राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की और शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूली छात्रा-छात्राओं सहित जरूरतमंद लोगों के आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनाने के कार्य को गंभीरतापूर्वक नहीं लेने पर पथरिया तहसीलदार छाया अग्रवाल और सरगांव नायब तहसीलदार प्रकृति ध्रुव को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने कहा कि आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में लापरवाही एवं कोताही बिलकुल बर्दास्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजनांतर्गत पंजीकृत किसानों को 20 अगस्त को आदान सहायता राशि की दूसरी किश्त जारी की गयी है, जिसमें मुंगेली जिले के 93 हजार 860 कृषकों के बैंक खाते में 61 करोड़ 53 लाख 55 हजार रूपये अंतरित किया गया है। योजना अंतर्गत पंजीकृत कृषकों को 9000 रुपए प्रति एकड़ आदान सहायता राशि 04 समान किश्तों में दिये जाने का प्रावधान है। खरीफ वर्ष 2023 के लिए एकीकृत किसान पोर्टल मे पंजीयन- संशोधन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इच्छुक कृषकों को पंजीयन कराना अनिवार्य है। योजनांतर्गत पूर्व वर्ष के पंजीकृत कृषकों को सहकारी समितियों को केरी फारवर्ड किया जावेगा साथ ही नवीन पंजीयन एवं संशोधन हेतु आवश्यक दस्तावेज कृषक द्वारा समितियों में जमा करना होगा। जिसका परीक्षण एवं सत्यापन तथा पंजीयन का कार्य सहकारी समितियों द्वारा ही किया जावेगा। उन्होंने समस्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को केरी फारवर्ड एवं नवीन एवं संशोधन का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रगतिरत कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करें।शासन द्वारा नल कनेक्शन के माध्यम से हर घर स्वच्छ पेयजल पहुंचाने हेतु कार्य किया जा रहा है। इस हेतु जो लक्ष्य प्राप्त हुए है, उसे विभागीय अधिकारी गंभीरतापूर्वक करें। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, स्वामी आत्मानंद सहित अन्य स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, धनवंतरी योजना, गोधन न्याय योजना, भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, पीएम सम्मान निधि सहित विभिन्न योजनाओं बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कॉल सेंटर में प्राप्त प्रकरणों की जानकारी लेते हुए कहा कि संबंधित विभाग से प्रकरण का निराकरण होने के बाद आवेदक से फीडबैक जरूर लें। उन्होंने जन चौपाल, पीजीएन, जनदर्शन पोर्टल आदि के प्रकरणों की भी समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।

निर्वाचन संबंधी दायित्वों को गंभीरता पूर्वक करने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रभारी अधिकारियों को जिस कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका निर्धारित समय सीमा में गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा चलाई जा रही स्वीप गतिविधियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें और 18 वर्ष से अधिक के ऐसे लोग जिनका मतदाता सूची में नाम नहीं है, उन्हें मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्रोत्साहित करें। उन्होंने जिले के सभी महाविद्यालयों और स्कूलों में स्वीप संबंधी कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि एक भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जुड़ने से नहीं छूटना चाहिए। कलेक्टर ने नव विवाहिताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु विशेष पहल करने की बात कही। साथ ही कहा कि फार्म 06, 07 और 08 निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन के अनुरूप ही भरें। इस अवसर पर वन मंडलाधिकारी सत्यदेव शर्मा, अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र पाटले, उप संचालक अचानकमार टाईगर रिजर्व विष्णु नायर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान एवं श्री अजीत पुजारी, डिप्टी कलेक्टर प्रवीण तिवारी सहित तीनों अनुविभागों के एसडीएम और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here