रायपुर। विधानसभा चुनाव में हर विधानसभा सीट में कांग्रेस के दावेदारों की फौज खड़ी हो गई है। पिछले चुनाव में जिन सीटों पर तीन से पांच दावेदार नहीं मिल रहे थे, इस चुनाव में दस से 35 दावेदार सामने आ रहे हैं। कांग्रेस ने ब्लाक स्तर पर दावेदारों का आवेदन लिया है। अब तक प्रदेशभर से करीब तीन हजार लोगों ने आवेदन किया है। इसमें वर्तमान विधायकों के साथ-साथ निगम मंडल के पदाधिकारी शामिल हैं। कांग्रेस ने 50 प्रतिशत सीट पर युवाओं को उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया है। इस फैसले का असर भी दावेदारों में दिख रहा है। हर विधानसभा सीट पर युवक कांग्रेस और एनएसयूआइ के सक्रिय नेता ताल ठोंक रहे हैं।
दावेदारों की भीड़ पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान
कांग्रेस ने पिछले चुनाव के प्रयोग को दोहराते हुए दावेदारों का ब्लाक स्तर पर आवेदन लेना शुरू किया है। इस दावेदारों का परीक्षण करके जिला स्तर पर तीन से पांच दावेदारों का पैनल तैयार किया जाएगा। पहले चरण में ब्लाक स्तर पर जिस तरह से दावेदारी सामने आ रही है, उससे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उत्साहित हैं। खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ब्लाक स्तर पर आवेदन से यह पता चलता है कि कौन नेता चुनाव लड़ने का इच्छुक है। इसमें जो योग्य होगा, उसे टिकट दिया जाएगा। ब्लाक स्तर पर आवेदन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सहित सभी मंत्रियों और विधायकों ने किया है। सीएम बघेल की पाटन सीट से इकलौता नाम है। यहां से एक दावेदार ने आवेदन किया था, लेकिन अंतिम समय में नाम वापस ले लिया। वहीं, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव की सीट अंबिकापुर से 100 दावेदारों ने आवेदन किया है।सबसे पहले आवेदन सिंहदेव ने किया, उसके बाद मंत्री अमरजीत भगत के करीबी खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा ने आवेदन किया। इसके बाद सिंहदेव के करीबी नेताओं ने आवेदन करना शुरू किया तो आंकड़ा 100 पहुंच गया। यह प्रदेश की इकलौती सीट है, जिस पर 100 आवेदन आए हैं। आवेदन करने वालों में पार्षद, एल्डरमैन से लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी और जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य है।
भूपेश सरकार के मंत्रियों की सीट से तीन से पांच दावेदार सामने आए हैं। हालांकि मंत्रियों की सीट से किसी मजबूत नेता की दावेदारी सामने नहीं आई है। सुकमा जिले की इकलौती विधानसभा सीट कोंटा से कांग्रेस की टिकट के लिए पांच बार के विधायक एवं प्रदेश के उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा का एकमात्र आवेदन आया है। वहीं, मंत्री मोहन मरकाम की कोंडागांव सीट से 11 आवेदन जमा किए गए हैं। कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो मंत्री कवासी लखमा और मोहन मरकाम के मुकाबले कोई भी दावेदार गंभीर नहीं है। बस्तर की सबसे महत्वपूर्ण सीट दंतेवाड़ा से 19 आवेदन आए हैं। यहां मां देवती कर्मा के मुकाबले कर्मा परिवार के छह लोगों ने आवेदन किया है। इसमें उनके बेटे छविंद्र कर्मा की दावेदारी को मजबूत माना जा रहा है। भीमा मंडावी की नक्सली हत्या के बाद हुए उपचुनाव में भी छविंद्र ने दावेदारी की थी और नामांकन भी दाखिल कर दिया था। लेकिन मुख्यमंत्री बघेल के समझाने के बाद छविंद्र ने नामांकन वापस ले लिया था।वहीं, रायपुर ग्रामीण विधानसभा सीट से वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने अपने बेटे जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा को आशीर्वाद देकर दावेदारी पेश करने के लिए भेजा। उम्र का हवाला देकर सत्यनारायण शर्मा इस चुनाव में सक्रिय दावेदारी नहीं कर रहे हैं। उन्होंने अपने स्थान पर बेटे पंकज को आगे किया है। पंकज संगठन में पिछले 25 साल से सक्रिय है और प्रदेश महामंत्री जैसी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
कसडोल और सिहावा से पति-पत्नी ने मांगी टिकट
रायपुर संभाग की 20 विधानसभा सीट में से 669 दावेदारों ने आवेदन किया है। दावेदारी करने वालों में वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक, महापौर, पूर्व महापौर, निगम व जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्य समेत कई अन्य लोग शामिल हैं। रायपुर शहर की चार विधानसभा सीटों से 143 नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश की है, जिसमें 15 महिलाएं शामिल हैं।
कसडोल और सिहावा विधानसभा क्षेत्र से पति-पत्नी दोनों ने टिकट के लिए दावा किया है। कसडोल विधानसभा से वर्तमान जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु और उनकी पत्नी ललिता यदु जनपद पंचायत सदस्य ने आवेदन दिया है। सिहावा की वर्तमान विधायक डा लक्ष्मी ध्रुव और उनके पति प्रदेश कांग्रेस सचिव लखन लाल ध्रुव ने टिकट के लिए आवेदन किया है।
युवक कांग्रेस के नेताओं ने ठोंकी ताल
कांग्रेस के 50-50 फार्मूले का असर टिकट के दावेदारों में साफ नजर आ रहा है। युवक कांग्रेस और एनएसयूआइ के नेताओं ने दावेदारी ठोंकी है। युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने रायपुर दक्षिण और युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने रायपुर पश्चिम से दावेदारी की है। इसके साथ ही बिलासपुर, रायगढ़ और बस्तर की अलग-अलग सीट से युवक कांग्रेस पदाधिकारियों ने आवेदन किया है।
रायपुर की सीट से महिलाओं की ज्यादा रूचि
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से टिकट पाने के लिए सात महिलाओं ने भी दावा किया है। रायपुर उत्तर से जकिया रिजवी, अर्पणा संजय संचेती, सायरा खान, पश्चिम से हाजरून खान बानो, प्रेरणा साहू, वंदना राजपूत, प्रगति वाजपेयी, बवीता नथानी और ग्रामीण से अनिता गुरूपंच ने टिकट के लिए दावा किया है।
रायपुर संभाग के जिलों में जमा आवेदन
बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के बिलाईगढ़, कसडोल, बलौदाबाजार, भाटापारा के लिए 184 आवदेन। रायपुर की सात सीट रायपुर पश्चिम, रायपुर उत्तर, रायपुर दक्षिण, रायपुर ग्रामीण, धरसींवा, आरंग, अभनपुर के लिए 139 आवेदन। धमतरी जिले की सिहावा, कुरूद, धमतरी के लिए 143 आवेदन। महासमुंद जिले की सरायपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद के लिए 149 आवेदन। गरियाबंद के राजिम और बिंद्रानवागढ़ के लिए 54 आवदेन।
दावेदारी के बहाने कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं को किया सक्रिय
कांग्रेस ने 17 से 22 अगस्त तक दावेदारों से विधानसभावार आवेदन मंगाए थे। विधानसभा सीट से आवेदन जमा करने वाले दावेदारों के साथ जिस अंदाज में कार्यकर्ताओं व समर्थकों की उपस्थिति नजर आई एक बात साफ है कि प्रदेशभर में कांग्रेस के कार्यकर्ता चुनावी मोड में आ गए हैं। कांग्रेस के रणनीतिकारों ने सियासी रणनीति काफी हद तक सफल होते दिखाई दे रही है। कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार करने के साथ ही चुनावी माहौल बना दिया है। बिलासपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले 24 विधानसभा सीटों के लिए एक हजार से अधिक कांग्रेसजनों ने दावेदारी पेश की है। दावेदारी पेश करने वाले उम्मीदवारों और समर्थक कार्यकर्ताओं के बीच माहौल ऐसा था जैसे विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन जमा करने जिला निर्वाचन कार्यालय जा रहे हों। बिलासपुर से लेकर गौरेला पेंड्रा मरवाही,मुंगेली व जांजगीर-चांपा,कोरबा से लेकर रायगढ़ जिले तक कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज नजर आए। कार्यकर्ताओं के साथ ही संगठन भी सक्रिय हो गया है।
इस तरह आई दावेदारी
बिलासपुर जिला- 326, मुंगेली जिला- 80, गौरेला पेंड्रा मरवाही-25, जांजगीर चांपा जिला- 184, कोरबा जिला- 220,रायगढ़ जिला- 247