विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस की पैनी नजर, शांतिपूर्ण चुनाव कराना पुलिस के लिए चुनौती


Dhamatari News: नक्सल क्षेत्रों में शांतिपूर्ण चुनाव कराना पुलिस के लिए चुनौती, सुरक्षा व्यवस्था सतत पर निगरानी

देर रात सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते एसपी प्रशांत ठाकुर

धमतरी । विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। देर रात एसपी प्रशांत ठाकुर स्वयं वहां पहुंचकर बोराई चेक पोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया। सुरक्षा व जांच में लगे पुलिस अधिकारी व जवानों को सुरक्षा संबंधी कई महत्वपूर्ण निर्देश देकर जवानों का हौसला बढ़ाया।

चुनाव के लिए तैयारियां तेज

विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर राजनीतिक व प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई है। सुरक्षा के मद्देनजर जिले के सीमा क्षेत्रों में जांच बढ़ा दी गई है। बोराई जांच नाका के पास हर रोज देर रात तक जांच की जाती है, ताकि इस क्षेत्र से किसी तरह के अवैध कार्य न हो। साथ ही अवैध कारोबार इस मार्ग से होकर न किया जा सके। इस क्षेत्र में जांच व सुरक्षा की व्यवस्था देखने 22 अगस्त की रात धमतरी एसपी प्रशांत ठाकुर अचानक नक्सल बोराई चेक पोस्ट पहुंचकर निरीक्षण किया। तैनात जवानों को सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बढ़ाई सुरक्षा

एसपी ठाकुर ने आगामी चुनाव को देखते हुए बेहतर समन्वय एवं सहयोग के लिए एसडीओपी नगरी, डीएसपी नक्सल आपरेशन एवं थाना प्रभारी बोराई का बोराई में बैठक लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए। विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीमावर्ती व नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियों की रोकथाम बेहद जरूरी है, ऐसे में इस क्षेत्र में पहले से ही सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस सर्चिंग तेज करने कहा गया है, ताकि किसी भी प्रकार के नक्सली गतिविधियों का तत्काल पता चल सके।

चुनाव कराना चुनौती

जिले के नगरी ब्लाक में कई संवदेनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों है। इन केंद्रों में विधानसभा चुनाव के लिए शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराना पुलिस जवानों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होता। वहीं मतदान दल के जान पर खतरा मंडराता रहता है, ऐसे में चुनाव से पहले ही इन केंद्रों व गांवों में पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी जाती है, ताकि इन गांवों में नक्सल न पहुंच सके और ग्रामीणों को चुनाव के खिलाफ न भड़का सके। इसे लेकर एसपी प्रशांत ठाकुर ने क्षेत्र में तैनात पुलिस अधिकारी व जवानों को प्रभावी नियंत्रण तथा संयुक्त अभियानों को लेकर आवश्यक चर्चा की ताकि बिना किसी बाधा के चुनाव कराया जा सके।

चेक पोस्ट पर नाकाबंदी

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में बेहतर समन्वय व सहयोग बनाये रखने निर्देश दिए। बोराई के चेक पोस्ट पर नाकाबंदी को और प्रभावी बनाने तथा सूचनाओं का आदान-प्रदान करने, अवैध नशीली सामग्रियों तथा अवैध परिवहन को रोकने के लिए चर्चा कर कई महत्वपूर्ण निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर एसडीओपी नगरी मयंक रणसिंह, डीएसपी नक्सल आपरेशन आरके मिश्रा, थाना प्रभारी बोराई राजेश जगत उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *