पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि भाजपा दिसंबर में ही लोकसभा चुनाव करा सकती है। उन्होंने दावा किया कि भगवा पार्टी ने प्रचार के लिए सभी हेलीकॉप्टर बुक कर लिए हैं।
दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा तेज है कि केंद्र की मोदी सरकार जनवरी फरवरी में लोकसभा चुनाव करा सकती है। वहीं, अब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार के हालिया बयान से इन चर्चाओं में दम नजर आ रहा है। ममता बनर्जी और नीतीश कुमार ने कहा है कि यह लोग लोकसभा चुनाव समय से पहले भी करवा सकते हैं।
इसलिए न हमलोगों सभी विपक्षी दलों को एकजुट कर रहे
केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने मंगलवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव समय से पहले भी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उसे निश्चित समय पर नहीं कराकर पहले भी करवा सकती है। हम तो 7 महीना पहले से कर हैं कि यह लोग पहले भी चुनाव करवा सकते हैं। इसलिए न हमलोगों सभी विपक्षी दलों को एकजुट कर रहे हैं।